हांगकांग वासियों ने विरोध प्रदर्शन के 6 महीने पूरे होने के अवसर पर निकाली विशाल रैली
हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के छह महीने पूरे होने के अवसर पर रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने विशाल रैली निकाल आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने चीन समर्थक नेताओं को चेतावनी दी कि इस राजनीतिक संकट को हल करने के लिए उनके पास आखिरी मौका है.
हांगकांग (Hong Kong) में लोकतंत्र के समर्थन में हो रहे प्रदर्शन के छह महीने पूरे होने के अवसर पर रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने विशाल रैली निकाल आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया. इस मौके पर उन्होंने चीन (China) समर्थक नेताओं को चेतावनी दी कि इस राजनीतिक संकट को हल करने के लिए उनके पास आखिरी मौका है. हजारों की संख्या में लोग सर्द मौसम होने के बावजूद हांगकांग के वित्तीय केंद्र की सड़कों पर आ रहे हैं और महीनों बाद प्रदर्शनकारियों का इतने बड़े पैमाने पर शक्तिप्रदर्शन होता दिख रहा है. दुर्लभ घटना के तहत पुलिस प्रशासन ने रैली की अनुमति दी है.
यह रैली स्थानीय चुनाव में चीन समर्थक पार्टियों को मिली करारी हार के दो हफ्ते बाद हुई, जो पहले दावा कर रही थी कि बहुमत आंदोलन के खिलाफ है. प्रदर्शन में शामिल कई लोगों ने मुख्य कार्यकारी कैरी लैम और चुनाव में करारी हार के बावजूद चीन की ओर से रियायत नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की. यह भी पढ़ें- हांगकांग में हजारों लोगों ने नकाब पहनकर किया विरोध प्रदर्शन, पाबंदी लगाने की तैयारी में जुटी सरकार.
प्रदर्शन में शामिल 50 वर्षीय वोंग उपनाम के व्यक्ति ने कहा, ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम अपनी भावनाएं किस रूप में रखते हैं, चाहे शांतिपूर्ण मार्च हो या सभ्य तरीके से किया गया चुनाव, सरकार नहीं सुनेगी. वह केवल चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आदेशों का अनुपालन करेगी.’’
उल्लेखनीय है कि हांगकांग चीन का अर्ध स्वायत्त क्षेत्र है जिसे ब्रिटेन ने 1997 में 100 साल की लीज पूरी होने के बाद चीन को सौंपा था, लेकिन बीजिंग की ओर से अधिनायकवादी शासन लागू करने की कोशिश के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन लगातार हिंसक होते जा रहे हैं.