काठमांडू: नेपाल में 7 लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर शनिवार को घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एल्टीट्यूड एयर का हेलीकॉप्टर सुबह से लापता था और निकटवर्ती धाडिंग और नुवाकोट जिलों से लगने वाले जंगल के इलाके में इसने क्रैश लैंडिंग की. हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक एल्टीट्यूड एयर प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नीमा नुरू शेरपा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने नुवाकोट जिले के सुदूरवर्ती इलाके में हेलीकॉप्टर का मलबा देखा है. इस हेलीकॉप्टर के पायलट वरिष्ठ कैप्टन निश्छल के सी थे. उनके अलावा हेलीकॉप्टर में एक जापानी पर्वतारोही समेत 6 यात्री सवार थे.
अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सूत्र ने कहा हेलीकॉप्टर गोरखा के समागांव से एक मरीज और अन्य यात्रियों को लेकर काठमांडो के लिये उड़ा था. करीब 20 मील की उड़ान के बाद सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर काठमांडू टावर से उसका संपर्क टूट गया.
#UPDATE The chopper went off the radar & is seen in between the border of Nuwakot and Dhading district of Nepal. The status of the 7 passengers on board is not known. The acute weather is hindering the rescuers to get to the spot where it is spotted: Nepal Police https://t.co/6WeORhUCLc
— ANI (@ANI) September 8, 2018
शेरपा ने कहा, ‘‘बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं.’’ उन्होंने यह भी बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में आग नहीं लगी है. उन्होंने कहा कि खराब मौसम और दुर्गम इलाके की वजह से बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं.