नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने किया हमला, 32 लोगों की हुई मौत

जामफारा राज्य के शिनकाफी जिले में क्वारे गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने बृहस्पतिवार को गोलीबारी की।

नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने किया हमला (Photo Credit- Twitter)

कानो: पश्चिमोत्तर नाइजीरिया (Nigeria) में बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. जामफारा राज्य के शिनकाफी जिले में क्वारे गांव के पास मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने बृहस्पतिवार को गोलीबारी की. एक स्थानीय प्रमुख सुकैमन शुआएबु ने कहा, ‘‘ हमें आपराधिक गिरोह के हमले के बाद एक निगरानी समूह के 32 लोगों के शव मिले.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं.’’ क्वारे निवासी अलु वादाताउ ने बताया कि इस हमले में मारे गए लोग उस मिलिशा बल के सदस्य थे जो इलाके में कारोबारियों को सुरक्षा मुहैया कराता है.

यह भी पढ़ें: नाइजीरिया में ईसाईयों और मुसलमानों के बीच विवाद, 55 लोगों की मौत

जामफारा राज्य पुलिस प्रवक्ता मोहम्मद शेहु (Mohammed Shehu) ने हमले की पुष्टि की लेकिन उन्होंने अधिक जानकारी मुहैया कराने से इनकार कर दिया. यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब कुछ ही दिन पहले क्षेत्र के चार गांवों में हुई छापेमारी में 27 लोगों की मौत हो गई थी.

Share Now

\