Pakistan: रियाद से दिल्ली आ रही गो-एयर फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, एक यात्री के अस्वस्थ होने के चलते फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. फ्लाइट में सवार एक भारतीय यात्री मुहम्मद नौशाद की तबियत बिगड़ने के कारण फ्लाइट पाकिस्तान के कराची में जीना टर्मिनल पर उतरी.

GoAir (Photo Credits: GoAir Twitter)

कराची: रियाद (Riyadh) से दिल्ली आ रही एक इंडियन गो-एयर फ्लाइट की पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. फ्लाइट संख्या (GOW-6658) की कराची (Karachi) एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी के चलते लैंडिंग हुई थी. फ्लाइट को मंगलवार को पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे पर मेडिकल इमरजेंसी के कारण डायवर्ट कर दिया गया. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, एक यात्री के अस्वस्थ होने के चलते फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. एएनआई की एक रिपोर्ट में गो एयर के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि फ्लाइट को कराची हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरा गया. घटना के बारे में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम 7:30 बजे, भारतीय हवाई उड़ान संख्या GOW-6658 रियाद से दिल्ली से जा रही थी. फ्लाइट में सवार एक भारतीय यात्री मुहम्मद नौशाद की तबियत बिगड़ने के कारण फ्लाइट पाकिस्तान के कराची में जीना टर्मिनल पर उतरी. Pakistan: गिलगित-बल्तिस्तान चुनाव में इमरान खान की पार्टी आठ सीटों पर जीती, विपक्ष ने धांधली का आरोप लगाया.

मेडिकल इमरजेंसी के चलते हुई लैंडिंग:

रिपोर्ट्स में पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा गया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने एयरपोर्ट के स्वास्थ्य चिकित्सक को फोन किया, जो तुरंत बे नंबर 22 पर पहुंच गए, उन्होंने मरीज की जांच की लेकिन यात्री को बचाया नहीं जा सका. यात्री को हवा में कार्डिएक अरेस्ट पड़ गया था. वह विमान में बेहोश हो गए थे जिसके बाद आपात लैंडिंग की गई. एयरपोर्ट के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाद में विमान को उड़ान की इजाजत दे दी गई.

Share Now

\