COVID-19 संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 35 लाख के पार: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी

विश्व में कोरोना वायरस महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि कोविड-19 संक्रमण के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कोविड-19 संक्रमण के 11 लाख 56 हजार 924 मामलों और 67 हजार 498 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

COVID-19 संक्रमण का वैश्विक आंकड़ा 35 लाख के पार: जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी
Coronavirus Outbreak | Representational Image (Photo Credits: IANS)

विश्व में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते संक्रमित हुए लोगों की संख्या 35 लाख के पार पहुंच गई है, जबकि कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के कारण अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने इस बात की जानकारी दी.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) द्वारा रविवार को जारी नवीनतम आंकड़ों के हवाले से कहा, "अमेरिकी स्थानीय समयानुसार (2300 जीएमटी) शाम 7 बजे तक महामारी से वैश्विक तौर पर कुल 35 लाख 2 हजार 126 लोग संक्रमित हुए थे. वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 47 हजार 107 रहा."

यह भी पढ़ें: देश में कोविड-19 संक्रमण से मृतकों की संख्या 1,306 हुई, कुल मामले बढ़कर 40,263 पर पहुंचे

कोविड-19 संक्रमण के 11 लाख 56 हजार 924 मामलों और 67 हजार 498 मौतों के साथ अमेरिका महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. इसके बाद स्पेन और इटली का स्थान है. यहां क्रमश: 2 लाख 17 हजार 466 और 2 लाख 10 हजार 717 मामले देखने को मिले हैं. वहीं, 1 लाख 50 हजार से अधिक मामलों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं.


संबंधित खबरें

Delhi Weather: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का कहर; 43.3 डिग्री तक पहुंचा पारा, शनिवार को भी राहत नहीं

Pahalgam Terror Attack: भारत और पाकिस्तान के बीच सुलह के लिए ईरान ने बढ़ाया हाथ, दिया मध्यस्थता का प्रस्ताव

कल का मौसम, 26 अप्रैल 2025: दिल्ली से लेकर यूपी राजस्थान तक कैसा रहेगा वेदर; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

"पाकिस्तान को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा..." जल मंत्री बोले सिंधु जल संधि पर भारत सरकार बना रही एक्शन प्लान

\