पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का लगा है आरोप
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खक्कान अब्बासी को नेशनल अकाउंटीबिलिटी ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी मीडिया ने इस खबर की पुष्टि की है. गुरुवार को शाहिद खाकान अब्बासी एलएनजी घोटाले से संबंधित एक मामले को लेकर कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो नहीं हुए. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.
नई दिल्ली. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) को नेशनल अकाउंटीबिलिटी ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है. पाकिस्तानी मीडिया (Pakistan Media) ने इस खबर की पुष्टि की है. खबर है कि गुरुवार को शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) एलएनजी घोटाले से संबंधित एक मामले को लेकर कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वो नहीं हुए. इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है.
एनएबी के गिरफ्तारी वारंट के अनुसार, अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) पर राष्ट्रीय जवाबदेही अध्यादेश, 1999 की धारा 9 (ए) के तहत भ्रष्टाचार और भ्रष्ट आचरण के अपराध का आरोप है. यह भी पढ़े-पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जमानत के लिए पहुंचे सर्वोच्च न्यायालय, याचिका खारिज
पाकिस्तान (Pakistan) के प्रमुख समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) को नेशनल अकाउंटीबिलिटी ब्यूरो द्वारा एक लिक्विड नैचुरल गैस इम्पोर्ट कॉन्ट्रैक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया है. अब्बासी 7 जून 2013 से 28 जुलाई 2017 तक पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री रहे.
ज्ञात हो कि शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता है. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of Pakistan) द्वारा नवाज शरीफ को पीएम पद से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की कमान शाहिद खाकान अब्बासी (Shahid Khaqan Abbasi) के हाथों में आई. वो 1 अगस्त 2017 से 18 अगस्त 2018 तक पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पद संभाला चुके हैं.