कोरोनावायरस से अमेरिका में पहली मौत, बीते 14 दिनों में ईरान की यात्रा पर गए लोगों के अमेरिका आने पर बैन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और अमेरिकी लोग इस रोग से लड़ने को तैयार हैं. हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी मेडिकल सुविधा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''बीते 14 दिनों में ईरान की यात्रा पर जाने वाले लोगों को हमने अमेरिका आने पर बैन कर दिया है.''
Coronavirus: कोरोनावायरस से अमेरिका में पहली मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार (29 फरवरी) को बताया कि पहले चार मामलों का पता चलने के बाद वॉशिंगटन में एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक अमेरिका में इस तरह की पहली मौत की सूचना है. यह घटना किंग काउंटी की है, जो राज्य का सबसे अधिक की आबादी वाला क्षेत्र है. अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों में कोरोनावायरस का संक्रमण है. उनकी पहचान की गई है. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कहा कि अमेरिका और अमेरिकी लोग इस रोग से लड़ने को तैयार हैं. हमारे पास दुनिया की सबसे अच्छी मेडिकल सुविधा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''बीते 14 दिनों में ईरान की यात्रा पर जाने वाले लोगों को हमने अमेरिका आने पर बैन कर दिया है.''
इसके अलावा कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने आसियान देशों के नेताओं के साथ होने वाले सम्मेलन को स्थगित कर दिया है. यह सम्मेलन मार्च के दूसरे हफ्ते में लॉस वेगास में आयोजित होने वाला था. इस सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आसियान नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होने वाली थी. यह भी पढ़ें- Coronavirus Outbreak: दक्षिण कोरिया और जापान में कोरोनावायरस का प्रकोप, भारत ने बंद किया वीजा ऑन अराइवल.
कोरोनावायरस से अमेरिका में एक शख्स की मौत-
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका में अज्ञात स्रोत से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. अमेरिका स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड-19 (covid-19) के ऐसे चौथे मामले की पुष्टि की है, जिसका स्रोत ज्ञात नहीं हो पया है कि मरीज किससे संक्रमित हुआ. दुनिया भर में कोरोनावायरस का कहर जारी है. कई देश प्रभावित देशों में यात्रा को बैन कर चुके हैं.
वहीं चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,835 हो गई है, मौत के 47 नए मामले सामने आए हैं. चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन (NHC) के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें देश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 427 नए कन्फर्म मामलों और इस कारण 47 लोगों की मौत की जानकारी मिली है.