उत्तर प्रदेश: गांव के टॉयलेट में मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू टीम की मदद से वापस नदी में छोड़ा गया
घर में या उसके आसपास भी अगर कोई जंगली जानवर दिख जाए तो लोगों की नींद उड़ जाती है. फिर भले ही वो सांप हो या कोई अन्य जानवर. लेकिन अगर आपको अचानक टॉयलेट में एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दे तो क्या करेंगे. सुनकर हैरानी और डर दोना का अनुभव होना बेहद स्वभाविक है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां के एक गांव में बने टॉयलेट में एक बड़ा मगरमच्छ मिलने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल फिरोजाबाद के मुहब्बतपुर नामक एक गांव में जब एक परिवार की नजर उनके घर में बने टॉयलेट के अंदर पड़ी तो देखा एक मगरमच्छ उसमें बैठा है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने टॉयलेट का दरवाजा बहार से बंद कर दिया और तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ एसओएस को दी.
घर में या उसके आसपास भी अगर कोई जंगली जानवर दिख जाए तो लोगों की नींद उड़ जाती है. फिर भले ही वो सांप हो या कोई अन्य जानवर. लेकिन अगर आपको अचानक टॉयलेट में एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दे तो क्या करेंगे. सुनकर हैरानी और डर दोना का अनुभव होना बेहद स्वभाविक है. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां के एक गांव में बने टॉयलेट में एक बड़ा मगरमच्छ मिलने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल फिरोजाबाद के मुहब्बतपुर नामक एक गांव में जब एक परिवार की नजर उनके घर में बने टॉयलेट के अंदर पड़ी तो देखा एक मगरमच्छ उसमें बैठा है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने टॉयलेट का दरवाजा बहार से बंद कर दिया और तुरंत इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ एनजीओ को दी.
वहीं मगरमच्छ की जानकारी मिलने के बाद वाइल्डलाइफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पूरे घर को खाली कराया गया और फिर मगरमच्छ को पकड़ने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से मगरमच्छ को एक पिजरे के अंदर बंद करने में रेस्क्यू टीम कमयाब रही. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मगरमच्छ गांव के पास बने एक तालाब में कुछ दिनों से देखा जा रहा था.
ANI का ट्वीट:-
देखें वीडियो:-
लेकिन एक दिन अचानक मगरमच्छ गांव में घुस आया. फिलहाल वाइल्डलाइफ की टीम ने रेस्क्यू करने के बाद मगरमच्छ को एक नदी के भीतर छोड़ दिया. बता दें कि घरवालों की सुझबुझ ने मगरमच्छ को तो बचाया ही साथ में अपने परिवार के साथ पूरे गांव को भी सुरक्षित कर लिया था. क्योंकि उन्होंने सहीं समय पर टॉयलेट का दरवाजा बंद कर के मगरमच्छ को एक जगह पर रोक दिया था.