अमेरिका: नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी परिसर में गोलीबारी, 2 की मौत 4 घायल
अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) राज्य के कैरलोट स्थित 'यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना' (University of North Carolina) परिसर में गोलीबारी होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई..
वाशिंगटन: अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना (North Carolina) राज्य के कैरलोट स्थित 'यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना' (University of North Carolina System) परिसर में गोलीबारी होने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. फॉक्स न्यूज ने यूएनसीसी पुलिस प्रमुख जेफ बेकर द्वारा संवाददाताओं को दिए बयान के हवाले से कहा कि परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति ने पिस्टल से कम से कम छह लोगों को गोली मार दी.
बेकर ने कहा कि दो लोगों की मौत हो गई है, और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक व्यक्ति को ज्यादा चोट नहीं आई है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यूनिवर्सिटी पुलिस के पास फोन आया था कि किसी हमलावर ने कई छात्रों को गोली मार दी है, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई की गई. संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है.
यह भी पढ़ें: तूफान ‘फ्लोरेंस’ ने मचाया अमेरिका में कोहराम, 1 नवजात सहित 5 लोगों की मौत
यूनिवर्सिटी ने इससे पहले कई ट्वीट्स कर सूचना दी कि कैनेडी बिल्डिंग के पास गोलीबारी की घटना हुई है. यूनिवर्सिटी ने ट्वीट किया, "भागो, छिपो, लड़ो. खुद को तत्काल बचाओ."