Happy New Year 2025: फिजी ने किया नए साल 2025 का स्वागत, जोरदार जश्न की शुरुआत

जब दुनिया के कई हिस्से अभी 2024 की अंतिम घड़ियों का आनंद ले रहे हैं, प्रशांत महासागर में स्थित फिजी ने नए साल 2025 का स्वागत बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ कर लिया है. 31 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे, फिजी में आधी रात हुई और नए साल का आगाज हो गया.

(Photo Credits Pixabay)

जब दुनिया के कई हिस्से अभी 2024 की अंतिम घड़ियों का आनंद ले रहे हैं, प्रशांत महासागर में स्थित फिजी ने नए साल 2025 का स्वागत बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ कर लिया है. 31 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे, फिजी में आधी रात हुई और नए साल का आगाज हो गया. फिजी उन देशों में से है जहां नया साल सबसे पहले आता है. फिजी जो किरिबाती, टोंगा, और समोआ के बाद नए साल में प्रवेश करता है.

अलविदा 2024! 2025 का स्वागत; जानें दुनिया में सबसे पहले कहां होता है नए साल का स्वागत? भारत से पहले शुरू हो जाता है इन देशों में जश्न.

किरिबाती, टोंगा, समोआ और न्यूजीलैंड जैसे देश पहले ही 2025 में प्रवेश कर चुके हैं. अब, फिजी भी नए साल के आगमन का जश्न मनाने में उनके साथ शामिल हो गया है. यह देश कई अन्य देशों से पहले नए साल 2025 का स्वागत कर रहा है.

दुनिया भर में नए साल का स्वागत

नए साल का जश्न हर देश में अलग-अलग समय पर मनाया जाता है. फिजी ने नए साल का स्वागत भारत से लगभग साढ़े छह घंटे पहले किया. भारत, अमेरिका और यूरोप के कई देशों में नए साल का जश्न अभी बाकी है. भारत से पहले कुल 41 देश नया साल मनाते हैं.

दुनिया के अलग-अलग हिस्से में टाइम जोन अलग होने के कारण हर देश का नया साल अलग समय पर शुरू होता है. सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप (क्रिसमस द्वीप) में नया साल मनाया गया. ये आईलैंड किरिबाती रिपब्लिक का हिस्सा है. यह भारत से 7.30 घंटे आगे है.

Share Now

\