![पत्नी समझकर बेटी के साथ किया सेक्स, आरोपी पिता को मिली ढाई साल की सजा पत्नी समझकर बेटी के साथ किया सेक्स, आरोपी पिता को मिली ढाई साल की सजा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/01/Rape-1-380x214.jpg)
डेनमार्क: पिता और बेटी का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन डेनमार्क (Denmark) में एक कलयुगी पिता (Father) की शर्मनाक करतूत सामने आई है. खबरों की मानें तो एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने पत्नी समझकर अपनी बेटी (Daughter) के साथ ही संबंध (Sexual Relation) बना लिया. बताया जा रहा है कि जिस दिन उसने अपनी बेटी के साथ सेक्स (Sex) किया उसी दिन उसकी दूसरी शादी थी. आरोपी पिता का कहना है कि उसे लगा वह अपनी पत्नी के साथ सेक्स कर रहा है. हालांकि बेटी के साथ रेप करने के मामले में आरोपी पिता को ढाई साल की सजा सुनाई गई है.
डेनमार्क के कॉल्डिंग में यह घटना अगस्त 2018 में हुई थी, जब आरोपी ने अपनी दूसरी शादी की रिसेप्शन पार्टी रखी थी और उसमें उसकी पहली पत्नी की 20 वर्षीय बेटी भी शामिल हुई थी. बताया जाता है कि आरोपी पिता और उसकी बेटी सालों से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे और फिर साल 2017 में क्रिसमस के मौके पर दोनों मिले. उसी दौरान आरोपी ने अपनी बेटी को दूसरी शादी में आने का निमंत्रण दिया था.
'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी की बेटी ने उस रात ब्राइडल सूट पहन रखा था. उसने बहुत शराब पी थी और नशे की हालत में वो अपने कमरे तक नहीं पहुंच पाई, जिसके बाद उसके पिता और कुछ मेहमानों ने उसे बिस्तर तक पहुंचाया. यह भी पढ़ें: सिंगापुर: 12 साल की लड़की से यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म का मामला, भारतीय शख्स को मिली 13 साल की सजा
कोर्ट में दिए गए बयान के मुताबिक, करीब डेढ़ घंटे के बाद पिता एक ही बिस्तर पर अपनी बेटी और नई पत्नी के बीच सो गया. कोर्ट में दलील पेश करते हुए आरोपी व्यक्ति ने बताया कि उसे बिल्कुल याद नहीं कि उस रात क्या हुआ था. इसके साथ ही उसने बेटी द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों को भी खारिज कर दिया.
गौरतलब है कि इस घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने अपनी बेटी को मैसेज भेजकर अपने किए के लिए माफी मांगी और उससे कहा कि उसे लगा वो अपनी पत्नी के साथ सेक्स कर रहा था. हालांकि लड़की ने उस घटना के बाद अपने पिता से पूरी तरह से संपर्क खत्म कर लिया और बेटी की इज्जत को तार-तार करने के आरोप में आरोपी पिता को ढाई साल की सजा मिली है.