Starlink Hit by Solar Storm! एलन मस्क की स्टारलिंक पर सौर तूफान का खतरा, भारी दबाव झेल रहे सैटेलाइट, इंटरनेट सेवाएं ठप होने की आशंका
एलन मस्क की चिंता बढ़ गई है! सौर तूफान ने उनके स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट को खतरे में डाल दिया है. मस्क ने इस तूफान को "काफी लंबा और बड़ा" बताया है.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की चिंता बढ़ गई है! हाल ही में आए सौर तूफान ने उनके स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट को खतरे में डाल दिया है. मस्क ने इस तूफान को "काफी लंबा और बड़ा" बताया है.
स्टारलिंक के हजारों सैटेलाइट्स पृथ्वी की निचली कक्षा में मौजूद हैं, जो दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं प्रदान करते हैं. मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि "स्टारलिंक सैटेलाइट्स पर काफी दबाव है, लेकिन अभी तक वो टिके हुए हैं."
सौर तूफान सूर्य से निकलने वाले ऊर्जावान कणों की एक धारा होती है जो पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है. इससे सैटेलाइट्स के संचालन में बाधा आ सकती है, और यहां तक कि उन्हें नष्ट भी कर सकती है.
मस्क के इस बयान से पता चलता है कि यह सौर तूफान कितना शक्तिशाली है और स्टारलिंक सैटेलाइट्स पर कितना खतरा मंडरा रहा है. अगर ये सैटेलाइट्स क्षतिग्रस्त होते हैं तो दुनिया के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं बाधित हो सकती हैं.
तस्मानिया से लेकर ब्रिटेन तक, दुनिया भर के आसमान में शुक्रवार रात एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला. 2003 के बाद पहली बार पृथ्वी पर इतना शक्तिशाली सौर तूफान आया है जिससे अरोरा (Northern Lights) की रंगीन रोशनी से आकाश जगमगा उठा.
सौर तूफान क्या है?
सौर तूफान को समझने के लिए, सूरज को एक विशाल आग के गोले की तरह सोचो. इस गोले से लगातार ऊर्जा निकलती रहती है, और कभी-कभी ये ऊर्जा बहुत तेज़ धमाकों के रूप में बाहर आती है. इन्हीं धमाकों को हम सौर तूफान कहते हैं.
सौर तूफान में सूरज से कई तरह के कण बहुत तेज़ी से निकलते हैं, जैसे इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन. ये कण अंतरिक्ष में फैल जाते हैं, और अगर ये पृथ्वी की तरफ आएं, तो हमारे ग्रह के चुंबकीय क्षेत्र को प्रभावित कर सकते हैं.
सौर तूफान से नुकसान
सैटेलाइट्स: सौर तूफान से सैटेलाइट्स को नुकसान हो सकता है, जिससे GPS, मोबाइल नेटवर्क और टीवी ब्रॉडकास्ट प्रभावित हो सकते हैं.
बिजली: सौर तूफान बिजली के बड़े ग्रिड को भी प्रभावित कर सकता है, जिससे बिजली गुल हो सकती है.