Elon Musk Net Worth: एलन मस्क की संपत्ति में जबरदस्त उछाल, नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर के पार, मंगल ग्रह पर इंसान बसाने में खर्च करेंगे ये पैसे

एलन मस्क की संपत्ति 300 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य इस पैसे का उपयोग मानवता को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए करना है. उनका मानना है कि यही कदम मानवता के भविष्य को सुरक्षित रखेगा.

दुनिया के सबसे चर्चित और प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक, एलन मस्क ने एक और ऐतिहासिक मील का पत्थर हासिल किया है. हाल ही में उनकी संपत्ति ने $300 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है, जो उन्हें एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शीर्ष पर ले आता है. मस्क, टेस्ला, स्पेसएक्स, ट्विटर (अब एक्स), न्यूरालिंक, और द बोरिंग कंपनी जैसी कंपनियों के संस्थापक और प्रमुख हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद, न केवल अमेरिकी बाजारों में रौनक आई, बल्कि भारतीय शेयर बाजार भी खूब उछला. अमेरिकी शेयर बाजार में आई इस तेजी का फायदा दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क को भी हुआ, जिनकी संपत्ति में तगड़ा उछाल देखने को मिला.

एलन मस्क ने अपनी संपत्ति का इस अभूतपूर्व स्तर तक पहुंचने के बाद एक दिलचस्प बयान दिया. उन्होंने कहा, "मेरे प्लान का उद्देश्य मानवता को मंगल ग्रह पर भेजना है, ताकि हम पृथ्वी से बाहर जाकर अपनी प्रजाति को बचा सकें. इसके अलावा, मैं चाहता हूं कि चेतना की रोशनी संरक्षित रहे, ताकि हम हमेशा आगे बढ़ते रहें और विज्ञान और टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपनी समझ को विकसित करते रहें."

मस्क का विज़न: मंगल ग्रह पर मानवता की यात्रा

एलन मस्क ने हमेशा से ही यह कहा है कि उनका सबसे बड़ा लक्ष्य मानवता को एक ग्रह से दूसरे ग्रह पर स्थापित करना है. स्पेसएक्स के जरिए उनका प्रयास मंगल ग्रह पर मानव बस्तियां स्थापित करना है, ताकि पृथ्वी पर किसी भी तरह के आपातकालीन हालात में मानवता का अस्तित्व बना रहे. मस्क का मानना है कि मंगल पर जीवन बसाना न केवल हमारी प्रजाति के लिए सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करेगा, बल्कि यह विज्ञान, टेक्नोलॉजी और मानवता की नई सीमाओं को भी खोजेगा.

 

Share Now

\