Earthquake in Philippines: फिलीपींस में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता मापी गई 6.8
फिलीपींस में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया कि फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शनिवार सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया.
मनीला, 3 अगस्त : फिलीपींस में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया कि फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में शनिवार सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि घरों में मौजूद लोग बाहर निकल आए. हालांकि, भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वॉलकैनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के हवाले से बताया कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 6:22 बजे लगे. जो 9 किलोमीटर की गहराई पर था और तटीय शहर लिंगिग से लगभग 66 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था. भूकंप के झटके मिंडानाओ क्षेत्र के कई प्रांतों में भी महसूस किए गए. इनमें अगुसन डेल सुर, दावो डे ओरो, दावो सिटी, दावो ऑक्सिडेंटल और मध्य फिलीपींस के कुछ इलाके भी शामिल हैं. यह भी पढ़ें : Philippine Building Fire Breaks: फिलीपीन में एक इमारत में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत
संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप के बाद आफ्टर शॉक्स महसूस किए जाएंगे, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं होगा. बता दें कि फिलीपींस प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है. इसी कारण यहां आए दिन भूकंप के झटके लगते रहते हैं. इससे पहले 11 जुलाई को फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से सुल्तान कुदारत प्रांत में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 10.13 बजे आया. यह 722 किलोमीटर की गहराई पर था और तटीय शहर पालेमबांग से लगभग 133 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में था.