फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, 1 की मौत, रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता दर्ज

फिलीपिंस के दक्षिण में स्थित एक द्वीप मिंदनाओ में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है. रविवार को आए इस भूकंप में एक इमारत ढह गई और उसमें उस वक्त मौजूद एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई.

फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, 1 की मौत, रिक्टर पैमाने पर 6.9 तीव्रता दर्ज
भूकंप (Photo Credits: IANS)

फिलीपिंस (Philippines) के दक्षिण में स्थित एक द्वीप मिंदनाओ में रविवार को भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.9 मापी गई है. रविवार को आए इस भूकंप में एक इमारत ढह गई और उसमें उस वक्त मौजूद एक छह साल की बच्ची की मौत हो गई. एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दावाओ क्षेत्र की स्थानीय सरकार ने कहा है कि मटानाओ शहर में यह बच्ची इमारत के मलबे में फंस गई थी.

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) जो दुनिया भर में भूकंपीय गतिविधि को रिकॉर्ड करता है ने कहा कि स्थानीय समयानुसार, अपराह्न् लगभग 2.11 बजे दावाओ डेल सूर प्रांत के पडाडा शहर के छह किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में 28 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया. लगभग बीस मिनट बाद ऑफ्टरशॉक्स (बड़े भूकंप के बाद आने वाले झटके) के झटके महसूस हुए जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी.

यह भी पढ़ें: फिलीपींस में भूकंप के जोरदार झटके, रिएक्टर पैमाने पर 6.4 तीव्रता दर्ज, कई लोगों की मौत

यूएसजीएस के मुताबिक, दोपहर के 3.09 बजे 5.7 की तीव्रता के साथ दूसरा झटका आया. अक्टूबर में मिंदनाओ में 6.6 और 6.5 की तीव्रता के साथ आए दो भूकंप में करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 432 लोग घायल हो गए थे.

इस क्षेत्र को पिछले कुछ महीनों से बार-बार भूकंप के झटके झेलने पड़ रहे हैं, और इस दौरान कई लोग हताहत हुए हैं. फिलीपिंस रिंग ऑफ फायर के पास स्थित है, जो एक उच्च भूकंपीय गतिविधि क्षेत्र है, यहां हर साल लगभग 7,000 भूकंप के झटके आते हैं, जिनमें से अधिकतम की तीव्रता सामान्य होती है.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan Earthquake Today: 'मिसाइल वॉर' के बीच पाकिस्तान में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Bikaner Gas Cylinder Explosion: बीकानेर हादसे में आठ लोगों की मौत, गैस सिलेंडर विस्फोट के बाद गिरी थी इमारत

America: पश्चिमी टेक्सास में महसूस हुए भूकंप के झटके, 5.3 रही तीव्रता

Argentina Earthquake: अर्जेंटीना में आया 7.4 तीव्रता का भीषण भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी

\