अमेरिका: ट्रंप ने कहा- चीन अभी तक करार के लिए तैयार नहीं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा है कि चीन उनके साथ व्यापारिक समझौता करना चाहता है लेकिन उन्होंने उसे एक सप्ताह पहले ही कहा था कि वह अब तक इसके लिए तैयार नहीं है.

डोनाल्ड ट्रंप (Photo Credit-ANI Twitter)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा है कि चीन उनके साथ व्यापारिक समझौता करना चाहता है लेकिन उन्होंने उसे एक सप्ताह पहले ही कहा था कि वह अब तक इसके लिए तैयार नहीं है. ट्रंप ने कहा कि चीन उनकी नीतियों के कारण दबाव में है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘मैंने उनसे एक सप्ताह पूर्व कहा था-- वे आना चाहते हैं, वे एक समझौता करना चाहते हैं. मैंने कहा कि आप करार के लिए तैयार नहीं हैं.’’

राष्ट्रपति ने बताया कि उन्हें विश्वास नहीं है कि चीन अभी तक व्यापार समझौता करने के लिए तैयार है.

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘चीन एक करार करना चाहता है. चीन समझौता करना पसंद करेगा. मुझे नहीं लगता कि वे अब तक तैयार हुए हैं.’’ यह भी पढ़े-अमेरिका: सऊदी अरब के साथ हथियार समझौता रद्द करने के खिलाफ हैं डोनाल्ड ट्रंप

पिछले छह महीने से अधिक समय में अमेरिका ने 250 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक के उत्पादों के आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाया है. उन्होंने और अधिक शुल्क लगाने की धमकी दी है.

Share Now

\