ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने मई में घोषणा की थी कि वह ईरान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर रहे हैं.

ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाएगा अमेरिका: डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप (File Image)

वाशिंगटन. ईरान परमाणु समझौते से अमेरिका के अलग होने के बाद ट्रंप प्रशासन सोमवार को ईरान पर प्रतिबंध लगाएगा. समाचार पत्र 'द हिल' के मुताबिक, कई महत्वपूर्ण प्रतिबंध जिसमें तेलों की बिक्री भी शामिल हैं, ये नवंबर तक प्रभावी हो पाएंगे. इसी कड़ी में बताना चाहते है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 2015 में परमाणु समझौते से बाहर होने के बाद अमेरिका उस पर दोबारा प्रतिबंध लगा रहा है और उन्हें कड़ाई से लागू करेगा.

ट्रंप ने मई में घोषणा की थी कि वह ईरान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन, रूस और चीन के साथ 2015 में हुए परमाणु समझौते से अमेरिका को अलग कर रहे हैं.

बराक ओबामा प्रशासन के दौरान ये समझौता हुआ था, जिसके तहत ईरान द्वारा परमाणु कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाने के एवज में उस पर से आर्थिक प्रतिबंध हटाने की बात कही गई थी.

Share Now

संबंधित खबरें

पुतिन ने यूक्रेन के साथ सीधे वार्ता का प्रस्ताव रखा, जेलेंस्की ने संघर्ष विराम की शर्त रखी

घट रहे हैं फोन कॉल्स, इंटरनेट से कॉलिंग में भारी वृद्धि

संघर्ष विराम के बाद ट्रंप ने की कश्मीर समाधान की पेशकश

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक में सीजफायर की घोषणा, उधमपुर और पठानकोट के लोगों ने कहा, ‘ अब शांति है’

\