Diwali 2019: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्नी मेलानिया संग दीप जलाकर लोगों को दी दीपावली की बधाई, देखें वीडियो
देश से लेकर विदेश भर में आज सुख-समृद्धि का त्यौहार दीवाली का जश्न जारी है. अमेरिका में भी दीवाली की धूम मची हुई है. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी पत्नी मेलानिया के साथ व्हाइट हाउस में दीप जलाकर लोगों को शुभकामनाएं दीं.
Diwali 2019: देश से लेकर विदेश भर में आज सुख-समृद्धि का त्यौहार दीवाली का जश्न जारी है. अमेरिका में भी दीवाली की धूम मची हुई है. अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भी अपनी पत्नी मेलानिया (Melania) के साथ व्हाइट हाउस में दीप जलाकर लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, 'हम दीप प्रज्ज्वलित कर अपने रिश्ते और संस्कृति को और मजबूत होने की कामना करते हैं. ये दिवाली सभी के लिए उम्मीद लेकर आए और मैं सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देता हूं."
अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें कि हाल के कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका का रिश्ता काफी सुधरा है. दोनों ही देशों ने विश्व मंच पर आतंक के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद की है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच शिक्षा, विज्ञान, सुरक्षा, चिकित्सा आदि कई कई क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण साझेदारी की गई है.
गौरतलब हो कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने भी दीपावली के शुभ अवसर पर ट्वीट करते हुए लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. यह भी पढ़ें- Diwali 2019: जम्मू-कश्मीर में सेना के जवानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने मनाई दीपावली, देखें वीडियो
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने लिखा कि, 'दीपावली के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई. आइए इस दिन हम प्रेम, सहानुभूति और मेल-जोल का दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए सभी के, खासकर जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करें —राष्ट्रपति कोविन्द.'
वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ' देशवासियों को दीपावली के पावन अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं. रोशनी का यह उत्सव हम सभी के जीवन में नया प्रकाश लेकर आए और हमारा देश सदा सुख, समृद्धि और सौभाग्य से आलोकित रहे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिला में पहुंचकर सेना के जवानों को भी दीपावली की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री द्वारा दीपावली के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं पाकर देश के जवान काफी खुश नजर आए.