Deloitte ने नौकरी से निकाला, 76 लाख रुपये सैलरी छोड़कर भी खुश है पूर्व कर्मचारी, जानें कैसै बदल गई जिंदगी

उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. यह उनकी सपनों की नौकरी नहीं थी, लेकिन उन्हें 76 लाख रुपये की सैलरी मिल रही थी और यह नौकरी खोना उनके लिए जीविका का साधन खोने जैसा था.

Close
Search

Deloitte ने नौकरी से निकाला, 76 लाख रुपये सैलरी छोड़कर भी खुश है पूर्व कर्मचारी, जानें कैसै बदल गई जिंदगी

उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया. यह उनकी सपनों की नौकरी नहीं थी, लेकिन उन्हें 76 लाख रुपये की सैलरी मिल रही थी और यह नौकरी खोना उनके लिए जीविका का साधन खोने जैसा था.

विदेश Shubham Rai|
Deloitte ने नौकरी से निकाला, 76 लाख रुपये सैलरी छोड़कर भी खुश है पूर्व कर्मचारी, जानें कैसै बदल गई जिंदगी
(Photo : X)

नई दिल्ली: 24 साल की एक्चुरियल एनालिस्ट सिएरा डेस्माराती, जो शिकागो में Deloitte कंपनी में काम करती थीं, जब उन्हें एचआर से फोन आया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है, तो वह रोते-रोते सो गईं. यह उनकी सपनों की नौकरी नहीं थी, लेकिन उन्हें $90,000 (करीब 76 लाख रुपये) की सैलरी मिल रही थी, और यह नौकरी खोना उनके लिए जीविका का साधन खोने जैसा था. हालांकि, एक साल बाद, डेस्माराती ने कहा कि नौकरी से निकाला जाना उनके जीवन में सबसे अच्छी बातों में से एक साबित हुआ.

डेस्माराती ने बताया कि Deloitte में काम करते हुए मैं कभी सामान्य महसूस नहीं कर पाई. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे अपनी व्यक्तित्व को दबाना पड़ता है ताकि मैं अपने सहकर्मियों के साथ मेल खा सकूं, और मुझे तेज़-तर्रार काम करने वाले माहौल में फिट होने में भी मुश्किल होती थी. फिर जब मुझे निकाल दिया गया, तब यह मेरे लिए एक कठिन समय था, लेकिन इसने मुझे यह समझने में मदद की कि मुझे अपने करियर से क्या चाहिए."

डेस्माराती का कहना है कि वह हमेशा कंपनी में अजीब महसूस करती थीं. वह एक निम्न-आय वाले परिवार से आई थीं और सितंबर 2022 में Deloitte में 80-90 नए कर्मचारियों के साथ शामिल हुई थीं, लेकिन वहां के माहौल को देखकर उन्हें लगा कि वह फिट नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने बताया, "मेरे सहकर्मी महंगे ब्रांड्स के कपड़े पहनते थे और मैं T.J. Maxx के कपड़े पहनती थी, जो मेरे लिए बड़ी खर्चीली खरीदारी थी, लेकिन वहां मुझे ये भी सही नहीं लगते थे."

इसके बाद, मानसिक और शारीरिक रूप से थकावट शुरू हो गई. डेस्माराती ने बताया कि वह 11 घंटे तक काम करने लगी थीं और इस कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. "मेरी पीठ में दर्द रहने लगा क्योंकि मैं पूरे दिन कुर्सी से चिपकी रहती थी. तनाव से निपटने के लिए मैं स्नैक्स पर निर्भर हो गई थी और कुछ ही महीनों में मेरा वजन 9 किलोग्राम बढ़ गया था. मैं कभी इतना अस्वस्थ महसूस नहीं कर पाई थी," उन्होंने बताया.

डेस्माराती को उम्मीद थी कि उनकी मेहनत उनके प्रदर्शन में दिखेगी, लेकिन जब उनका परफॉरमेंस रिव्यू हुआ, तो उनके कोच ने कहा कि वह व्यस्त महीनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. यह उनके लिए एक झटका था क्योंकि उन्हें कभी भी उनके प्रदर्शन पर चिंता जताई नहीं गई थी. "अगर मुझे पहले से फीडबैक मिला होता, तो मैं बदलाव कर सकती थी," उन्होंने कहा.

और जब उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान देना शुरू किया, तभी उन्हें एचआर का फोन आया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

डेस्माराती ने कहा, "फोन कॉल खत्म होने के बाद, मेरा दिमाग तुरंत इस वित्तीय संकट की ओर चला गया. मुझे अपनी नौकरी से प्यार नहीं था, लेकिन मेरी $90,000 (76 लाख रुपये) की सैलरी मेरी जीविका का साधन थी. मेरे पास सिर्फ दो हफ्ते का सेवरेंस पैकेज और कुछ बचत थी, लेकिन कोई और नौकरी नहीं थी. उस रात मैं रोते-रोते सो गई और अगले दिन पूरे दिन अपने वर्क कंप्यूटर से लॉग आउट करने की कोशिश करती रही."

दो महीने की नौकरी तलाश के बाद, डेस्माराती को ट्रांसअमेरिका में एक्चुरियल एनालिस्ट के रूप में एक रिमोट जॉब मिली, जो उनके लिए सही वर्क-लाइफ बैलेंस लेकर आई.

उन्होंने कहा, "ट्रांसअमेरिका में मेरा काम Deloitte जैसा ही है, लेकिन कंपनी का माहौल पूरी तरह से अलग है. मेरे वरिष्ठ मुझे काम और निजी जीवन के बीच संतुलन ब�E0%A4%9A%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%80%2C+%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%95%E0%A5%88%E0%A4%B8%E0%A5%88+%E0%A4%AC%E0%A4%A6%E0%A4%B2+%E0%A4%97%E0%A4%88+%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A5%80+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fworld%2Fdeloitte-fired-him-from-his-job-former-employee-is-happy-even-after-leaving-the-salary-of-rs-76-lakh-know-how-his-life-changed-2303778.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fworld%2Fdeloitte-fired-him-from-his-job-former-employee-is-happy-even-after-leaving-the-salary-of-rs-76-lakh-know-how-his-life-changed-2303778.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">

विदेश Shubham Rai|
Deloitte ने नौकरी से निकाला, 76 लाख रुपये सैलरी छोड़कर भी खुश है पूर्व कर्मचारी, जानें कैसै बदल गई जिंदगी
(Photo : X)

नई दिल्ली: 24 साल की एक्चुरियल एनालिस्ट सिएरा डेस्माराती, जो शिकागो में Deloitte कंपनी में काम करती थीं, जब उन्हें एचआर से फोन आया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है, तो वह रोते-रोते सो गईं. यह उनकी सपनों की नौकरी नहीं थी, लेकिन उन्हें $90,000 (करीब 76 लाख रुपये) की सैलरी मिल रही थी, और यह नौकरी खोना उनके लिए जीविका का साधन खोने जैसा था. हालांकि, एक साल बाद, डेस्माराती ने कहा कि नौकरी से निकाला जाना उनके जीवन में सबसे अच्छी बातों में से एक साबित हुआ.

डेस्माराती ने बताया कि Deloitte में काम करते हुए मैं कभी सामान्य महसूस नहीं कर पाई. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे अपनी व्यक्तित्व को दबाना पड़ता है ताकि मैं अपने सहकर्मियों के साथ मेल खा सकूं, और मुझे तेज़-तर्रार काम करने वाले माहौल में फिट होने में भी मुश्किल होती थी. फिर जब मुझे निकाल दिया गया, तब यह मेरे लिए एक कठिन समय था, लेकिन इसने मुझे यह समझने में मदद की कि मुझे अपने करियर से क्या चाहिए."

डेस्माराती का कहना है कि वह हमेशा कंपनी में अजीब महसूस करती थीं. वह एक निम्न-आय वाले परिवार से आई थीं और सितंबर 2022 में Deloitte में 80-90 नए कर्मचारियों के साथ शामिल हुई थीं, लेकिन वहां के माहौल को देखकर उन्हें लगा कि वह फिट नहीं हो पा रही हैं. उन्होंने बताया, "मेरे सहकर्मी महंगे ब्रांड्स के कपड़े पहनते थे और मैं T.J. Maxx के कपड़े पहनती थी, जो मेरे लिए बड़ी खर्चीली खरीदारी थी, लेकिन वहां मुझे ये भी सही नहीं लगते थे."

इसके बाद, मानसिक और शारीरिक रूप से थकावट शुरू हो गई. डेस्माराती ने बताया कि वह 11 घंटे तक काम करने लगी थीं और इस कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. "मेरी पीठ में दर्द रहने लगा क्योंकि मैं पूरे दिन कुर्सी से चिपकी रहती थी. तनाव से निपटने के लिए मैं स्नैक्स पर निर्भर हो गई थी और कुछ ही महीनों में मेरा वजन 9 किलोग्राम बढ़ गया था. मैं कभी इतना अस्वस्थ महसूस नहीं कर पाई थी," उन्होंने बताया.

डेस्माराती को उम्मीद थी कि उनकी मेहनत उनके प्रदर्शन में दिखेगी, लेकिन जब उनका परफॉरमेंस रिव्यू हुआ, तो उनके कोच ने कहा कि वह व्यस्त महीनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं. यह उनके लिए एक झटका था क्योंकि उन्हें कभी भी उनके प्रदर्शन पर चिंता जताई नहीं गई थी. "अगर मुझे पहले से फीडबैक मिला होता, तो मैं बदलाव कर सकती थी," उन्होंने कहा.

और जब उन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार पर ध्यान देना शुरू किया, तभी उन्हें एचआर का फोन आया कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है.

डेस्माराती ने कहा, "फोन कॉल खत्म होने के बाद, मेरा दिमाग तुरंत इस वित्तीय संकट की ओर चला गया. मुझे अपनी नौकरी से प्यार नहीं था, लेकिन मेरी $90,000 (76 लाख रुपये) की सैलरी मेरी जीविका का साधन थी. मेरे पास सिर्फ दो हफ्ते का सेवरेंस पैकेज और कुछ बचत थी, लेकिन कोई और नौकरी नहीं थी. उस रात मैं रोते-रोते सो गई और अगले दिन पूरे दिन अपने वर्क कंप्यूटर से लॉग आउट करने की कोशिश करती रही."

दो महीने की नौकरी तलाश के बाद, डेस्माराती को ट्रांसअमेरिका में एक्चुरियल एनालिस्ट के रूप में एक रिमोट जॉब मिली, जो उनके लिए सही वर्क-लाइफ बैलेंस लेकर आई.

उन्होंने कहा, "ट्रांसअमेरिका में मेरा काम Deloitte जैसा ही है, लेकिन कंपनी का माहौल पूरी तरह से अलग है. मेरे वरिष्ठ मुझे काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए प्रेरित करते हैं, और अब मेरे पास अपने शौक और रिश्तों को संवारने का समय है. मुझे लगता है कि मैं अब वास्तव में जीवित हूं."

डेस्माराती ने अंत में कहा कि नौकरी से निकाले जाने के बाद उनके करियर में आए इस बदलाव ने उन्हें यह सिखाया है कि काम के साथ-साथ अपने जीवन का आनंद लेना भी कितना जरूरी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel