लंदन, 17 नवंबर: ब्रिटेन (Britain) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 37,243 नए मामले सामने आए, जिससे देश में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 9,637,190 हो गई है. ये जानकारी नए आधिकारिक आंकड़ों से सामने आई है. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोनो वायरस से 214 मौतें हुई हैं. इसी के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 143,159 हो गई है. COVID-19 Update: दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस के 2,000 से ज्यादा मामले
इसमें केवल वे लोग शामिल हैं जिनकी मौत उनके पहले पॉजिटिव परीक्षण के 28 दिनों के अंदर हुई थी. अस्पताल में अभी कोरोना वायरस के 8,696 संक्रमित भर्ती हैं. एनएचएस शोध के नए डेटा के अनुसार अब तक के इतिहास में इस साल सबसे ज्यादा सर्दी पड़ रही है, जिससे लगभग 90 प्रतिशत अस्पताल ट्रस्ट के लीडर बेहद चिंतित हैं. एनएचएस प्रोवाइडर्स ने अपने सर्वेक्षण में कहा कि "अभी भले ही कोरोना वायरस के मामले कम हों लेकिन जनवरी में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़ सकती है."
सरकार से आग्रह किया जा रहा है कि "सुपरमार्केट या अमेजन जैसी ऑनलाइन फर्मों में नौकरी करने वाले कर्मचारियों को रोकने के लिए लगभग 500 पाउंड के नकद बोनस की पेशकश की जाए."नए आंकड़ों के अनुसार इभी तक यूके में 12 साल और उससे अधिक आयु के लगभग 88 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली खुराक मिली है और 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने दोनों खुराक प्राप्त की हैं.