कोरोना वायरस को लेकर सऊदी अरब में 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लागू

सऊदी अरब ने कोरोनॉयरस महामारी के खिलाफ एहतियाती उपायों के तहत राजधानी रियाद सहित शहरों में 24 घंटे कर्फ्यू लगा दिया है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "कर्फ्यू रियाद, तबुक, दम्मम, धहरान, होफूफ व जेद्दाह, तायफ, कातिफ और खोबर शहरों में लागू रहेगा

कोरोनावायरस (Photo Credits: IANS)

रियाद: सऊदी अरब ने कोरोनॉयरस महामारी के खिलाफ एहतियाती उपायों के तहत राजधानी रियाद सहित शहरों में 24 घंटे कर्फ्यू लगा दिया है. सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के एक अधिकारी ने सोमवार को जारी बयान में कहा, "कर्फ्यू रियाद, तबुक, दम्मम, धहरान, होफूफ व जेद्दाह, तायफ, कातिफ और खोबर शहरों में लागू रहेगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, "24 घंटे के कर्फ्यू के दौरान, लोगों को सुबह 6 बजे से 3 बजे के बीच आस-पास के क्षेत्र में भोजन और स्वास्थ्य देखभाल जैसी आवश्यक जरूरतों के लिए अपने घरों से निकलने की अनुमति दी जाएगी."

हालांकि, सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के महत्वपूर्ण संस्थानों में काम करने वालों को कर्फ्यू से बाहर रखा गया है. इससे पहले, सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में 82 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि की, जिसके बाद कोरोनावायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 2,605 तक पहुंच गई, जिनमें से 551 मरीज ठीक हुए, जबकि 28 लोगों की मौत हो गई.

Share Now

\