नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप चीन के बाद अब तक सबसे ज्यादा इटली, स्पेन में देखा जा रहा था. दोनों देशों में इटली में जहां मरने वालों की संख्या 13 हजार के पार पहुंचने वाली है. वहीं स्पेन में 10 हजार का आंकड़ा पहुंच चुका है. इन दोनों देशों के बाद इस महामारी का सबसे ज्यादा असर कहीं पर देखा जा रहा है तो वह अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर है. न्यूयॉर्क टाइम के अनुसार इस शहर में पिछले 24 घंटे में 10,482 नए मामले सामने आये हैं. जिसमें 562 लोगों की मौत हो हुई. इस तरफ न्यूयॉर्क इन आंकड़ों को लेकर मरने वालों की संख्या 2,935 पहुंच गई हैं. वहीं पीड़ितों की संख्या 102,863 हो गई है. जो अब तक पूरे अमेरिका में सबसे ज्याद मामले इस शहर में पाए जा रहे हैं. खबरों की माने तो न्यूयॉर्क में इतने बड़े पैमने पर मौत होने को लेकर जहां वहां की सड़कों पर लोग रोते बिलखते हुए देखे जा रहे हैं.
कोरोना वायरस संकट के बीच लॉकडाउन के चलते अमेरिका में मार्च में 7,01,000 रोजगार छिन गए. वहीं बेरोजगारी दर 4.4 प्रतिशत पर पहुंच गयी. अमेरिका के श्रम विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में आधिकारिक आंकड़े जारी किए, रपट के अनुसार मार्च 2009 के बाद यह सबसे बुरा वक्त है जब इतने लोगों का रोजगार छिना है. वहीं बेरोजगारों की संख्या में 45 साल बाद इतना अधिक उछाल देखा गया है. यह भी पढ़े: कोरोना के प्रकोप से दहला अमेरिका, 24 घंटे में रिकॉर्ड 884 मौतें- संक्रमितों की संख्या 2 लाख 15 हजार के पार
#BREAKING US employment fell 701,000 in March, unemployment rate rose to 4.4% amid #coronavirus: govt pic.twitter.com/B0yQ8gAuUU
— AFP news agency (@AFP) April 3, 2020
स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 950 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में मरने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है.इटली की तरफ स्पेन में भी इतने बड़े पैमाने पर लोगों की मौत के बाद इस देश में भी अपने लोगों को खोने को लेकर मातम फैला हुआ है. क्योंकि हर दिन इसी तरफ से कोरोना महामारी के चलते लोगों की जाने जा रही है.
Spain's coronavirus death toll tops 10,000 after a record 950 people died overnight, reports Reuters quoting Spain's Health Ministry pic.twitter.com/VUBb8oy2wS
— ANI (@ANI) April 2, 2020
इस महामारी का असर भारत में भी तेजी के सा थदेखने को मिल रहा है. यहां पर अब तक कोविड-19 से जहां मरने वालों की संख्या 62 पहुंच चुकी हैं. वहीं शुक्रवार को 24 घंटे में 478 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2547 हो गई है. इस बीच पीएम मोदी इस महामारी को लेकर रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक मोमबत्ती और मोबाइल फोन की लाइट जलाने को कहा है. (इनपुट भाषा)