Coronavirus Pandemic: कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 17.69 करोड़ हुए

कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 17.69 करोड़ हो गए हैं. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38.3 लाख हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी.

कोरोना वार्ड (Photo Credits: PTI)

वाशिंगटन, 17 जून : कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 17.69 करोड़ हो गए हैं. वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 38.3 लाख हो गई है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने यह जानकारी दी. गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 176,960,993 और 3,830,127 हो गई है.

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,498,145 और 600,648 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. संक्रमण के मामले में भारत 33,498,145 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है. 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (17,628,588), फ्रांस (5,809,319), तुर्की (5,348,249), रूस (4,605,805), यूके (4,605,805), इटली (5,189,260), अर्जेंटीना (4,198,620), कोलंबिया (3,829,879), स्पेन (3,749,031), जर्मनी (3,726,767) और ईरान (3,060,135) हैं. यह भी पढ़ें : Monsoon Alert: अगले 3 घंटों में मुंबई, ठाणे और पालघर में तेज बारिश की भविष्यवाणी

मौतों के मामले में ब्राजील 493,693 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है. भारत (379,573), मैक्सिको (230,624), यूके (128,190), इटली (127,153), रूस (125,443) और फ्रांस (110,740) में 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई है.

Share Now

\