दुनियाभर में कोरोना का तांडव जारी, तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित- 16 हजार लोगों की मौत
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है. इस वायरस ने आम जनजीवन को अस्तव्यस्त कर के रख दिया है. आलम ऐसा है कि लोग अपने घरों में बंद होने पर मजबूर हो गए हैं. भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. इसके पीछे मात्र एक मकसद है कि वायरस से होने भारी तबाही को रोका जा सके. कोरोना वायरस कितना घातक है इसका अंदाजा इटली और ईरान को देखकर लगाया जा सकता है. चीन के वुहान शहर से निकला यह कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है.
कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप से पूरी दुनिया वाकिफ हो चुकी है. इस वायरस ने आम जनजीवन को अस्तव्यस्त कर के रख दिया है. आलम ऐसा है कि लोग अपने घरों में बंद होने पर मजबूर हो गए हैं. भारत में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई है. इसके पीछे मात्र एक मकसद है कि वायरस से होने भारी तबाही को रोका जा सके. कोरोना वायरस कितना घातक है इसका अंदाजा इटली और ईरान को देखकर लगाया जा सकता है. चीन के वुहान शहर से निकला यह कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है.
अगर ताजा आंकड़ो पर नजर डालें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 372,000, से अधिक पहुंच चूका है. वहीं COVID-19 से मरने वालों की संख्या 16,000 तक पहुंच गया है. आंकड़ो में लगातार बढ़ोतरी जारी है.
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे घातक असर इटली में देखा जा रहा है. जहां मरीजों की संख्या और मौत का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक इटली में कोरोना वायरस से मंगलवार को 743 लोगों की मौत हुई है. वहीं अगर बात ईरान की करें तो मंगलवार को ऐलान किया कि देश में कोरोना वायरस से 122 और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद, देश में इस महामारी से जान गंवाने लोगों की संख्या बढकर 1,934 हो गई है.
कोरोना का कहर:-
अगर बात भारत की करें तो अब तक कोरोना वायरस से 536 संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं इसकी चपेट में आने से अब तक 10 लोगों की जाने भी जा चुकी है. देश में सुरक्षा के लिहाज से पहले ही स्कूल कॉलेज, सिनेमाघर, शापिंग मॉल, स्वीमिंग पूल, डांस बार, आदि चीजें 31 मार्च तक बंद कर दिए गए थे. लेकिन पीएम मोदी के ऐलान के बाद अब पूरे देश में लॉकडाउन को 21 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पीएम मोदी ने जनता से अपील किया है कि यह 21 दिन कोरोना वायरस को हराने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.