Coronavirus: ईरान के स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची को भी हुआ कोरोना, कुल 15 की मौत

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री नये कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाये गये है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरज़ा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई है.’’

कोरोनावायरस (Photo Credit-PTI/File)

तेहरान: ईरान (Iran) के उप स्वास्थ्य मंत्री नये कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित पाये गये है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री के मीडिया सलाहकार अलीरज़ा वहाबजादेह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची (Iraj Harirchi) की कोरोना वायरस (Coronavirus) जांच पॉजिटिव पाई गई है.’’

हरीची को अक्सर खांसी रहती थी और सोमवार को सरकारी प्रवक्ता अली रबी के साथ संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें पसीना भी आता हुआ दिखाई दिया था. उन्हें अक्सर खांसी रहती थी. ईरान ने मंगलवार को तीन और मौतों और संक्रमण के 34 नए मामलों की पुष्टि की जिससे देश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 और संक्रमित लोगों की संख्या 95 हो गई है.

उधर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के मद्देनजर ईरान आने जाने वाली सभी उड़ानों पर मंगलवार को रोक लगा दी. एक दिन पहले ही कोरोना वायरस का संक्रमण पश्चिम एशिया के कई देशों में फैलने की घोषणा की गई थी.

ईरान के आठ करोड़ लोगों के लिए यूएई एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पारगमन मार्ग है. यूएई में दो विमानन कंपनियां इमेरात और एतिहाद हैं जो लंबी दूरी की उड़ानें संचालित करती हैं. उड़ान पर रोक कम से कम एक सप्ताह तक रहेगी. यह ईरान में इस वायरस के प्रसार को लेकर बढ़ती चिंता को दिखाता है. यह भी आशंका है कि ईरान में कोरोना वायरस का प्रसार उससे अधिक हो सकता है जितना कि वहां से अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं.

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मंगलवार को दिये संबोधन में देश को आश्वस्त करते हुए कोरोना वायरस को एक ‘‘बिन बुलाया और अशुभ यात्री’’ करार दिया. रूहानी ने कहा, ‘‘हम कोरोना से निपट लेंगे.’’

Share Now

\