अमेरिका में और घातक हुआ कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है.

कोरोना वायरस (Image Credit: IANS)

वाशिंगटन: अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से सौ से अधिक लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही देश में इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 389 हो गयी है. जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने यह आंकड़ा जारी किया. अब तक सबसे अधिक न्यूयार्क (114 मौतें), वाशिंगटन (94मौतें) और कैलीफोर्निया (28मौतें) प्रांत प्रभावित हुए हैं.

बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से हो रही आर्थिक क्षति को कम करने के लिये कांग्रेस और राष्ट्रपति कार्यालय के बीच एक हजार अरब डॉलर के राहत पैकेज को अंतिम रूप देने पर उच्चस्तरीय बातचीत चल रही है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस महामारी की स्थिति में एक समझौते पर पहुंचने का आग्रह किया है.

इस बीच बातचीत से जुड़े सभी पक्षों ने संकेत दिये गये कि राहत पैकेज पर समझौते के करीब पहुंचे हैं. बातचीत में अस्पतालों के लिये तथाकथित मार्शल योजना तथा कोरोना वायरस के संक्रमण व राष्ट्रीय तालाबंदी के कारण बंद उद्योगों के लिये औद्योगिक ऋण को लेकर भी समझौते के करीब पहुंचा जा चुका है. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद मार्शल योजना ने पश्चिमी यूरोप को नये सिरे से निर्माण करने में मदद की थी.

Share Now

\