Worldwide Covid-19 Pandemic Update: विश्वभर में कोरोना महामारी के मामले हुए 1.11 करोड़ के पार, संक्रमितों का आकंडा 5.28 लाख से अधिक

आईएएनएस जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.11 करोड़ से अधिक हो गई है. वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 528,000 से अधिक हो गई हैं. वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन 44,283, इटली 34,854, मेक्सिको 30,366, फ्रांस 29,896, स्पेन 28,385, भारत 18,655, ईरान 11,408, पेरू 10,412 और रूस 10,011 हैं.

कोरोना वायरस/ प्रतीकात्मक (Photo Credits: IANS)

वाशिंगटन, 5 जुलाई: आईएएनएस जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.11 करोड़ से अधिक हो गई है. वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 528,000 से अधिक हो गई हैं. विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसएसई ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि रविवार की सुबह तक कुल मामलों की संख्या 11,199,747 थी, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 528,953 हो गई.

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका 2,838,678 संक्रमण के मामलों और 129,672 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश है. वहीं ब्राजील दूसरे स्थान पर है, जहां कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 15390881 और उससे होने वाली मौतों की संख्या 63174 है.

यह भी पढ़ें:  महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के मामले 2 लाख के पार, 1 दिन में 295 संक्रमितों की हुई मौत

सीएसएसई के अनुसार, मामलों की दृष्टि से रूस तीसरे 673,564 रैंक पर है, और उसके बाद भारत 648,315, पेरू 299,080, चिली 291,847, ब्रिटेन 286,412, मेक्सिको 252,165, स्पेन 250,545, इटली 241,419 , ईरान 237,878, पाकिस्तान 225,283, सऊदी अरब 205,929, तुर्की 204,610, फ्रांस 204,222, जर्मनी 197,198, दक्षिण अफ्रीका 187,977, बांग्लादेश 159,679, कोलंबिया 109,793 और कनाडा 107,185 है.

वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश ब्रिटेन 44,283, इटली 34,854, मेक्सिको 30,366, फ्रांस 29,896, स्पेन 28,385, भारत 18,655, ईरान 11,408, पेरू 10,412 और रूस 10,011 हैं.

Share Now

\