वाशिंगटन, 5 दिसम्बर : दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 6.57 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि इस बीमारी के कारण अब तक 15.1 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी. अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार को को खुलासा किया कि कोरोना के वर्तमान वैश्विक मामले 65,771,488 हैं जबकि 1,516,035 लोगों की मौत हो चुकी है.
सीएएसई के अनुसार, सबसे अधिक 14,343,430 मामलों और 278,605 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देश बान हुआ है.
भारत 9,571,559 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 139,188 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : देश की खबरें | देश में कोविड-19 के 36,652 नए मामले, संक्रमण के कुल मामले 96,08,211 हुए
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (6,533,968), रूस (2,382,012), फ्रांस (2,321,703), ब्रिटेन (1,694,800), इटली (1,688,939), स्पेन (1,684,647), अर्जेटीना (1,454,631), कोलंबिया (1,352,607), जर्मनी (1,157,514), मेक्सिको (1,156,770), पोलैंड (1,041,846) और ईरान (1,016,835) हैं.
वर्तमान में ब्राजील 175,964 मौतों के साथ कोरोना से मौतों के मामले में दूसरे स्थान पर है. वहीं, 20,000 से ज्यादा मौतों वाले देश मेक्सिको (108,173), ब्रिटेन (60,714), इटली (58,852), फ्रांस (54,859), ईरान (49,695), स्पेन (46,252), रूस (41,730), अर्जेटीना (39,512), कोलंबिया (37,467), पेरू (36,076) और दक्षिण अफ्रीका (21,963) हैं.