अमेरिका के 44 कांग्रेस सांसदों ने ट्रंप प्रशासन को लिखा पत्र, कहा- बहाल करें भारत का GSP दर्जा
अमेरिका के 44 सांसदों ने ट्रंप प्रशासन से भारत को फिर से सामान्य तरजीही कार्यक्रम (जीएसपी) में शामिल में करने को कहा है. दरअसल, अमेरिका के 44 कांग्रेस सांसदों ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ट्रेड रॉबर्ट लाइटहाइजर को पत्र लिखकर कहा है कि हमारी यह इच्छा है कि भारत के लिए जीएसपी की पात्रता को फिर से बहाल किया जाए.
अमेरिका (United States) के 44 सांसदों ने ट्रंप प्रशासन से भारत (India) को फिर से सामान्य तरजीही कार्यक्रम (GSP) में शामिल में करने को कहा है. दरअसल, अमेरिका के 44 कांग्रेस सांसदों ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ट्रेड रॉबर्ट लाइटहाइजर (US Trade Representative Robert Lighthizer) को पत्र लिखकर कहा कि हमें प्रशासन और भारत के नव निर्वाचित सरकार (मई महीने के अंत में) के बीच निरंतर जुड़ाव देखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. पत्र में कहा गया है कि सरकार में परिवर्तन बकाया चिंताओं को दूर करने के लिए नए अवसर प्रदान करता है और हमें उम्मीद है कि नए भारतीय अधिकारी अमेरिकी कंपनियों और श्रमिकों के लिए बाजार पहुंच (Market Access) में सुधार के लिए ठोस समाधान पेश करेंगे.
अमेरिका के 44 कांग्रेस सांसदों ने अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ट्रेड रॉबर्ट लाइटहाइजर को लिखे पत्र में कहा है कि हमारी यह इच्छा है कि भारत के लिए जीएसपी की पात्रता को फिर से बहाल किया जाए. बता दें कि जीएसपी अमेरिका का सबसे बड़ा और पुराना व्यापार तरजीही कार्यक्रम है. इसका लक्ष्य लाभार्थी देश के हजारों उत्पादों को बिना शुल्क प्रवेश की अनुमति देकर आर्थिक विकास को बढ़ावा देना है. यह भी पढ़ें- ट्रंप प्रशासन का भारत को झटका, जीएसपी का दर्जा किया खत्म.
उल्लेखनीय है कि अमेरिका द्वारा भारत को मिला जीएसपी का दर्जा खत्म करने का फैसला 5 जून से लागू हो गया था, जिसके साथ ही नई दिल्ली द्वारा अमेरिका को निर्यात महंगा हो गया था.