जी-20 समिट में जा रहे ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के काफिले में मिला 39 किलो कोकीन
दो-दिवसीय जी-20 सम्मेलन (G-20 Summit) में शामिल होने जापान (Japan) के ओसाका (Osaka) जा रहे ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो के काफिले में नशीला पदार्थ मिला है. मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति बोल्सनारो के काफिले में शामिल एक विमान से 39 किलोग्राम कोकीन बरामद किया गया है. इस मामलें में एयर फ़ोर्स के सार्जेंट को गिरफ्तार किया गया है.
ओसाका: दो-दिवसीय जी-20 समिट (G-20 Summit) में शामिल होने जापान (Japan) के ओसाका (Osaka) जा रहे ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो (Jair Bolsonaro) के काफिले में नशीला पदार्थ मिला है. मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति बोल्सनारो के काफिले में शामिल एक विमान से 39 किलोग्राम कोकीन (Cocaine) बरामद किया गया है. इस मामलें में एयरफोर्स के सार्जेंट को गिरफ्तार किया गया है.
स्पेन में सुरक्षा एजेंसियों ने कोकीन से भरे तीन बैगों को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि इस कोकीन को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था. स्पेनिश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया एयरफोर्स अधिकारी ब्राजील के राष्ट्रपति के जी-20 समिट विमान का हिस्सा है. यह विमान ब्राज़ील से स्पेन में आकर रुका हुआ था. इसके बाद यह जापान रवाना होने वाला था. ब्राजील के अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: नाइजीरियाई महिला ने निजी अंगों के अलावा गर्भाशय में छुपाई थी कोकीन, करना पड़ा ऑपरेशन
एक अधिकारिक बयान में ब्राजील के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार यानि 25 जून को, स्पेन के सेविले एअरपोर्ट (Seville Airport) पर एक वायु सेना के अधिकारी को मादक पदार्थों को ले जाने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है. बयान में आगे कहा गया है कि ऐसे अवैध कृत्यों को रोकने के लिए नियमित उपाय किए जाते हैं. और आने वाले समय में इन उपायों को और मजबूत किया जाएगा.
ब्राजील की वायुसेना ने कहा है कि पकड़ा गया अधिकारी एक केबिन क्रू सदस्य था वह राष्ट्रपति के विमान में नहीं था. वहीं ब्राजील की सरकार ने इस मामलें में स्पेनिश पुलिस का पूरा सहयोग करने की बात कही है.