संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (António Guterres) ने कहा है कि जब दुनियाभर के नेता संयुक्त राष्ट्र के न्यूयार्क स्थित मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दौरान सार्वजनिक विषयों पर चर्चा करेंगे तब जलवायु परिवर्तन के मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, "हम प्रत्येक व्यक्ति और वस्तु के लिए खतरा बने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर विशेष ध्यान देंगे." बहामास की अपनी हालिया यात्रा को याद करते हुए गुटेरस ने कहा कि 'उतनी तबाही मैंने इससे पहले कहीं नहीं देखी थी.'
उन्होंने कहा, "तूफान डोरियन वास्तव में तूफान नरक था. ऐसे मौसम से और लोगों के लिए सिर्फ नरक ही बनेंगे." उन्होंने कहा, "विज्ञान हमको यही सब तो बताता रहा है." उन्होंने कहा, "कार्यवाही करने की जरूरत इससे ज्यादा स्पष्ट नहीं हो सकती है, इसीलिए मैं क्लाइमेट एक्शन समिट (जलवायु कार्रवाई सम्मेलन) का आयोजन कर रहा हूं."
गुटेरस 23 सितंबर को न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में जलवायु की मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए 2019 क्लाइमेट एक्शन समिट की मेजबानी करेंगे. देशों और सरकारों के प्रमुख, सदस्य देशों के उच्चस्तरीय प्रतिनिधि और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधि और टीन एज कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के संयुक्त राष्ट्र द्वारा मौजूदा समय के निर्णायक बताए जा रहे मुद्दे से निपटने के उपायों पर विचार करेंगे.