चीन ने कहा- राष्ट्रपति ट्रंप और नेता किम जोंग उन के बीच हो रही वार्ता शांति बनाये रखने के लिए अहम कदम
चीन (China) के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली वार्ता परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बनाए रखने के लिहाज से अहम कदम साबित हो सकती है
वुझेन: चीन (China) के विदेश मंत्री ने बुधवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच होने वाली वार्ता परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने के लिए और कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बनाए रखने के लिहाज से अहम कदम साबित हो सकती है. चीन उत्तर कोरिया का एकमात्र सहयोगी है और किम ने हनोई जाने के रास्ते करीब दो दिन तक ट्रेन से चीन का सफर किया.
उत्तर कोरियाई नेता ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के साथ जनवरी में चौथी बार मुलाकात की जो यह दिखाता है कि इस कूटनीतिक उठा-पटक में चीन की भूमिका महत्त्वपूर्ण है. विदेश मंत्री वांग यी ने पश्चिमी चीनी शहर वुझेन में अपने रूसी एवं भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत के बाद कहा, “इस हनोई बैठक में, हम न सिर्फ कड़ी मेहनत से इस स्थिति तक पहुंचने के जोश को बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: भारत- पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चीन का बड़ा बयान, कहा- दोनों देशों को संयम बरतने की जरूरत
बल्कि हम प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने और शांति प्रक्रिया स्थापित करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम भी उठा सकते हैं. ट्रंप बुधवार रात रात्रि भोज पर किम से मुलाकात करेंगे और बृहस्पतिवार को फिर से बातचीत करेंगे.