नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी देश चीन लगातार अपनी सैन्य ताकात बढ़ने बढ़ाने में जुटा हुआ है. देश के S-400 की ताकतों को जानने के बाद चीन ने अपनी सेना को सुरक्षा देन के मकसद से नया मोबाइल शॉर्ट रेंज एयर डिफेंस सिस्टम (SHORAD) बनाया है. इसे FM-2000 नाम दिया गया है. चीन की यह नई लेजर रक्षा हथियार प्रणाली किसी भी तरह के ड्रोन, गाइडेड बम और मोर्टार को हवा में ही नष्ट कर सकती है. चीन की निजी कंपनी चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉरपोरेशन (सेसिक) ने बनाया है. साथ ही इसे 9 नवंबर को चीन के झुआई में आयोजित एयरशो चाइना 2018 डिफेंस एक्जीबिशन में पेश कर दिया गया है.
इस लेजर रक्षा हथियार प्रणाली को तिब्बत की दुर्गम पहाड़ियों और दक्षिण चीन सागर में भी आसानी से तैनात किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नया एयर डिफेंस सिस्टम FM-2000 15 किमी की दूरी तक दुश्मनों के विमान, हेलीकॉप्टर और मिसाइलों को सटीकता से मार गिराने में सक्षम है. इसे बनाने वाली कंपनी का कहना है कि यह एयर डिफेंस सिस्टम 10 मीटर से लेकर 10 किमी तक की ऊंचाई तक वार कर सकता है.
FM-2000 में क्या है खास
चीन की यह नई लेजर रक्षा हथियार प्रणाली FM-2000 किसी भी तरह के ड्रोन, गाइडेड बम और मोर्टार को हवा में ही नष्ट कर सकती है. इसे सभी तरह के विमानों, हथियारबंद हेलीकॉप्टरों, हवा से जमीन पर वार करने वाली मिसाइलों और क्रूज मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर सकता है. FM-2000 की सबसे खास बात यह है कि यह सेना के साथ गश्त के समय चलते-फिरते भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके साथ ही यह एक साथ कई टार्गेट की पहचान करने और उन्हें मार गिराने में सक्षम है.