तूफान 'एम्पिल' ने चीन में मचाई तबाही, शुआंगलिउ हवाईअड्डे पर फंसे 13,000 यात्री
चीन के सिचुआन प्रांत में चेंग्दू शुआंगलिउ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के तूफान से 13,000 से अधिक यात्री फंस गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हवाईअड्डा प्रशासन का कहना है कि छह उड़ाने रद्द कर दी गईं.
बीजिंग: चीन के सिचुआन प्रांत में चेंग्दू शुआंगलिउ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के तूफान से 13,000 से अधिक यात्री फंस गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हवाईअड्डा प्रशासन का कहना है कि छह उड़ाने रद्द कर दी गईं, 113 के समय में देरी हुई और आठ उड़ान सेवाओं को अन्य हवाईअड्डों पर मोड़ दिया गया.
तूफान ने चेंग्दू में तड़के 3.40 बजे दस्तक दी. हवाईअड्डा प्रशासन का कहना है कि रनवे को चार घंटों के लिए बंद रखने के बाद दोबारा खोला गया.
सोमवार को चीन के मौसम विभाग ने शंघाई में तूफान 'एम्पिल' के दस्तक देने के बाद तूफानी बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया था. राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक गुआंगशी, हाइनान, जियांग्सु और शेडोंग के कुछ क्षेत्रों में 240 मिलीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बारिश हो सकती है.
चीन के मौसम विभाग के मुताबिक, वर्ष 2018 में दस्तक देने वाला एम्पिल 10वां तूफान है. इसके सोमवार दोपहर के आसापस शेंडोंग प्रातं पहुंचने के आसार थे.