Israel Strikes in Gaza: सीज फायर में हुई देरी! गाजा में भीषण बमबारी कर रहा इजरायल, बंधकों की लिस्ट ना सौंपने मचाई तबाही
गाजा में इजरायल और हमास के बीच प्रस्तावित सीजफायर सुबह 6:30 बजे से लागू होना था, लेकिन बंधकों की सूची न सौंपने के कारण इसमें देरी हो गई. इजरायल ने गाजा के 'आतंकी ठिकानों' पर भीषण बमबारी की. सेना ने साफ किया है कि जब तक सीजफायर लागू नहीं होता, उनके ऑपरेशन जारी रहेंगे.
Israel Gaza Ceasefire Delay: गाजा में लंबे समय से चल रहे संघर्ष के बीच आज सुबह 6:30 बजे से लागू होने वाले युद्धविराम में देरी हो गई है. इजरायल और हमास के बीच यह समझौता बंधकों की रिहाई पर आधारित था, लेकिन इजरायल ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने रिहा होने वाले बंधकों की सूची समय पर नहीं सौंपी.
युद्धविराम में देरी के कारण
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि जब तक हमास रिहाई की सूची प्रदान नहीं करता, तब तक युद्धविराम लागू नहीं होगा. हमास ने इसे "तकनीकी कारण" बताते हुए कहा कि सूची तैयार करने में क्षेत्रीय समस्याओं के कारण देरी हुई है.
इजरायली हमले जारी
युद्धविराम लागू न होने के कारण इजरायली सेना (IDF) ने उत्तरी और मध्य गाजा में "आतंकवाद के ठिकानों" पर हमले जारी रखे. IDF ने बयान जारी कर कहा, "हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाएंगे और आतंकवादी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेंगे."
सेना का रुख
इजरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हागारी ने बताया कि सेना युद्धविराम लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन अगर हमास समझौते की शर्तों का उल्लंघन करता है, तो सेना कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है.
गाजा में मौजूदा स्थिति
गाजा में इजरायली टैंकों द्वारा लगातार गोलाबारी की जा रही है, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है. इस संघर्ष के कारण दोनों पक्षों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, और युद्धविराम में देरी ने मानवीय संकट को और गंभीर बना दिया है.
इस संघर्ष का समाधान निकट भविष्य में कितना संभव है, यह अभी अनिश्चित है. गाजा में हिंसा और बंधकों की स्थिति ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान खींचा है, जो इस संकट को समाप्त करने के लिए प्रयासरत है.