Rishi Sunak Egypt Visit: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक सऊदी अरब के बाद मिस्र पहुंचे, कहा- हिंसा रोकने का प्रयास कर रहा हूं
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि इजराइल और सुनक सऊदी अरब के बाद अब मिस्र पहुंचे हैं. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा ' मैं इजराइल में हमास के आतंकवादी हमलों के बाद हिंसा फैलने से रोकने के व्यापक प्रयासों के तहत मिस्र में हूं.
Rishi Sunak Egypt Visit: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि इजराइल और सुनक सऊदी अरब के बाद अब मिस्र पहुंचे हैं. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा ' मैं इजराइल में हमास के आतंकवादी हमलों के बाद हिंसा फैलने से रोकने के व्यापक प्रयासों के तहत मिस्र में हूं. सभी नेताओं को किसी भी क्षेत्रीय तनाव से बचने के लिए मिलकर काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गाजा में नागरिकों तक मानवीय सहायता पहुंचे. यूके मदद के लिए तैयार है.'
इजरायल-हमास के बीच बीते कई दिनों से युद्ध जारी है. इजरायल ने बीते कुछ दिनों में गाजा पट्टी पर अपने हमले को तेज किया है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इजरायल उन इलाकों को खास तौर पर अपना निशाना बना रहा है जहां हमास के आतंकियों के छिपे होने की संभावना है.
तेल अवीव में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने संयुक्त प्रेस वार्ता की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेतन्याहू ने कहा कि "यह केवल हमारी लड़ाई नहीं है बल्कि यह पूरी दुनिया की लड़ाई है. यह हमारा सबसे काला समय है, यह दुनिया का सबसे काला समय है. हमें एक साथ खड़े होने और जीतने की जरूरत है."
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को इजरायल पहुंचे थे. उनके स्वागत के लिए पीएम नेतन्याहू खुद एयरपोर्ट पर मौजूद थे. जो बाइडेन ने पीएम नेतन्याहू के साथ बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने हमास को एक क्रूर आतंकी संगठन बताया था. साथ ही उन्होंने कहा था कि हमास इजरायल पर जिस तरह से हमला किया वो मानवता के खिलाफ है.