Britain Corona Update: ब्रिटेन में 24 घंटे में 9 हजार 284 कोरोना के नए मामले दर्ज हुए, कुल संख्या अब 46 लाख के पार

ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने रविवार को नए श्वसन वायरस के उभरने की संभावना के कारण देश के लिए बहुत दयनीय सर्दी की चेतावनी दी, और कहा कि आगे लॉकडाउन की संभावना है. ब्रिटिश सरकार की सलाहकार संस्था, साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज के सदस्य कैलम सेम्पल ने कहा कि साल के अंत में बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से स्थानिक वायरस की चपेट में आएंगे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लंदन: ब्रिटेन (Britain) में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 9,284 और मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,630,040 हो गई है. देश ने एक और छह कोरोनोवायरस से संबंधित मौत भी दर्ज की. ब्रिटेन में अब कोरोनावायरस से होने वाली मौतों की कुल संख्या 127,976 हो गई है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इन आंकड़ों में केवल उन लोगों की मौत शामिल है, जिनकी मृत्यु उनके संक्रमित होने के 28 दिनों के भीतर हुई. Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश में 27.62 करोड़ से अधिक लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने रविवार को नए श्वसन वायरस के उभरने की संभावना के कारण देश के लिए बहुत दयनीय सर्दी की चेतावनी दी, और कहा कि आगे लॉकडाउन की संभावना है. ब्रिटिश सरकार की सलाहकार संस्था, साइंटिफिक एडवाइजरी ग्रुप फॉर इमर्जेंसीज के सदस्य कैलम सेम्पल ने कहा कि साल के अंत में बच्चे और बुजुर्ग विशेष रूप से स्थानिक वायरस की चपेट में आएंगे.

वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि भारत में पहली बार पहचाने गए डेल्टा वेरिएंट के तेजी से फैलने के कारण इंग्लैंड में कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर निश्चित रूप से चल रही है.

पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा प्रकाशित हालिया आंकड़ों से पता चला है कि एस्ट्राजेनेका वैक्सीन दो खुराक के बाद डेल्टा वेरिएंट से अस्पताल में भर्ती लोगों पर 92 प्रतिशत प्रभावी है, और फाइजर वैक्सीन 96 प्रतिशत प्रभावी है.

Share Now

\