ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने अमेजन में लगी आग के बारे में वैश्विक चिंताओं को दूर करने का किया प्रयास

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने अमेजन के वर्षावन में लगी भीषण आग के बारे में वैश्विक चिंताओं को कम करने का प्रयास करते हुए कहा कि जिस हिसाब से लोग कह रहे हैं उस हिसाब से अब अमेजन वर्षावन नहीं जल रहा है. बोलसोनारो ने इस आग से निपटने के लिए सेना और 90 लाख डॉलर की राशि का इस्तेमाल किया. दूसरे देशों के नेताओं ने इस आग से निपटने के लिए ब्राजील को सहयोग देने की पेशकश की है.

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो (Photo Credits: Twitter)

ब्रासीलिया : ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो (Jair Bolsonaro) ने अमेजन के वर्षावन में लगी भीषण आग के बारे में वैश्विक चिंताओं को कम करने का प्रयास करते हुए कहा कि जिस हिसाब से लोग कह रहे हैं उस हिसाब से अब अमेजन वर्षावन नहीं जल रहा है. राष्ट्रपति ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, "हमारे लोगों ने क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया है. अब जंगल उस हिसाब से नहीं जल रहा है जैसा कि लोग कह रहे हैं. आग उस जगह लगी है जहां लोग वन की कटाई करते हैं."

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा कि ब्राजील में इस साल दर्ज की गई आग की औसत संख्या पिछले कई सालों के मुकाबले कम है और स्थिति, जिस पर वैश्विक चिंता बनी हुई है, वह धीरे-धीरे सामान्य होती जा रही है. हालांकि, ब्राजील के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस रिसर्च के आंकड़ों से पता चलता है कि ब्राजील में जंगल में लगी आग की संख्या पिछले साल के मुकाबले इस साल जनवरी से अगस्त तक 82 प्रतिशत बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें : ब्राजीलियाई राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने अमेजन के जंगल में लगी आग से निपटने के लिए भेजी सेना

ब्राजील में अमेजन वर्षावन का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा है जो दक्षिण अमेरिका में करीब 5,500,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली हुई है. वैज्ञानिक और पर्यावरणविद इसे लेकर बहुत चिंतित हैं क्योंकि इस आग से जलवायु परिवर्तन का संकट बढ़ेगा और जैव विविधता को खतरा होगा.

बोलसोनारो ने इस आग से निपटने के लिए सेना और 90 लाख डॉलर की राशि का इस्तेमाल किया. बोलसोनारो ने आगे यह भी कहा कि दूसरे देशों के नेताओं ने इस आग से निपटने के लिए ब्राजील को सहयोग देने की पेशकश की है.

Share Now

\