अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने वाला ब्राजीलियाई अधिकारी निकला कोरोना वायरस का मरीज: ब्राजील मीडिया रिपोर्ट
चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब कई देशों में पहुंच गया है. कोरोना वायरस के कारण कई देशों दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इससे अछुता नहीं है. अमेरिका में भी कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अब यह भी खबर आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने वाला ब्राजीलियाई अधिकारी निकला कोरोना वायरस का मरीज है. इस बात का दावा ब्राजील मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित इस ब्राजीलियाई अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाथ भी मिलाया था. दरअसल कुछ सप्ताह पहले समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिहाज से अपने चेहरे को हाथ नहीं लगाया है.
नई दिल्ली:- चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब कई देशों में पहुंच गया है. कोरोना वायरस के कारण कई देशों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी इससे अछुता नहीं है. अमेरिका में भी कई लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. अब यह भी खबर आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप से हाथ मिलाने वाला ब्राजीलियाई अधिकारी निकला कोरोना वायरस का मरीज है. इस बात का दावा ब्राजील मीडिया रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित इस ब्राजीलियाई अधिकारी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हाथ भी मिलाया था. यह अधिकारी ब्राजील के प्रेसिडेंट बताया जा रहा है जिनका नाम फैबियो वाज्नगार्टन (Fabio Wajngarten) है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजीलियाई राष्ट्रपति का कार्यालय, राष्ट्रपति और उनके साथ गए सभी स्टाफ जिन्होंने गत हफ्ते मंगलवार से शनिवार के बीच अमेरिका की यात्रा की थी के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए हर रक्षात्मक कदम उठा रहा है.
दरअसल कुछ सप्ताह पहले समाचार एजेंसी एफे न्यूज ने व्हाइट हाउस में हुई एक बैठक के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिहाज से अपने चेहरे को हाथ नहीं लगाया है.
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण अब तक अमेरिका में 37 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,300 से ज्यादा संक्रमित इससे पीड़ित बताये जा रहे हैं. वहीं अमेरिका आने वाले यात्रियों पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले 30 दिन तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. इससे ब्रिटेन को छूट दी गई है. वहीं अमेरिकी लोगों को बचाने के लिए संघीय सरकार और निजी सेक्टर की पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
गौरतलब हो कि कोरोना वायरस का संक्रमण पहली बार पिछले साल दिसंबर में चीन के वुहान शहर में सामने आया था. कोविड-19 संक्रमण दुनिया के 107 देशों में फैल चुका है और इससे 4200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुका है तथा 117,330 लोग संक्रमित हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे महामारी घोषित किया है.