Brazil Plane Crash: ब्राजील में विमान दुर्घटना, 7 की मौत

ब्राजील के दक्षिणपूर्वी साओ पाउलो राज्य के पिरासिकाबा नगरपालिका के ग्रामीण इलाके में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: ANI)

साओ पाउलो, 15 सितम्बर : ब्राजील (Brazil) के दक्षिणपूर्वी साओ पाउलो राज्य के पिरासिकाबा नगरपालिका के ग्रामीण इलाके में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई. स्थानीय अग्निशमन विभाग ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

सोशल मीडिया पर प्रसारित साओ पाउलो राज्य अग्निशमन विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, मौतों में पायलट, सह-पायलट और पांच यात्री, एक ही परिवार के सभी सदस्य शामिल थे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विमान साओ पाउलो शहर से 164 किमी दूर स्थित पिरासिकाबा के क्षेत्रीय हवाई अड्डे से रवाना हुआ था. यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की तालिबान को मजबूत करने में भूमिका, कट्टरपंथियों की जीत: अमेरिकी सांसद

स्थानीय मीडिया के अनुसार, दुर्घटना साओ पाउलो स्टेट फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के बगल में एक जंगली इलाके में हुई, जिससे आग लग गई. रिपोर्ट के अनुसार, जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए दमकलकर्मी मौके पर मौजूद थे. हवाई यातायात नियंत्रण जांच करने के लिए ब्राजील वायु सेना के विशेषज्ञों को भी साइट पर भेजा गया.

Share Now

\