Bomb Threat To Flight: फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, जापान एयरपोर्ट पर विमान ने की इमरजेंसी लैंडिंग

कम लागत वाली विमानन कंपनी जेटस्टार जापान कंपनी द्वारा संचालित एक घरेलू उड़ान को बम की धमकी के बाद शनिवार को केंद्रीय आइची प्रांत के एक हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी.

Representative Image (Photo: PTI)

टोक्यो, 7 जनवरी : कम लागत वाली विमानन कंपनी जेटस्टार जापान कंपनी द्वारा संचालित एक घरेलू उड़ान को बम की धमकी के बाद शनिवार को केंद्रीय आइची प्रांत के एक हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने जापानी सार्वजनिक प्रसारक एनएचके के हवाले से बताया कि पुलिस और हवाईअड्डे के अधिकारियों के अनुसार विमान ने सुबह करीब 7.40 बजे चूबु सेंट्रायर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की.

इसमें कहा गया है कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद भागने के दौरान कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. जांचकर्ताओं ने कहा कि सुबह 6 बजे के आसपास एक अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल आया, जिसमें विमान में बम रखने का दावा किया गया. यह भी पढ़ें : भारत-अमेरिका यूक्रेन में स्थायी शांति की बहाली पर सहमत हैं : बाइडन प्रशासन

लेकिन एनएचके के अनुसार सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) तक कोई विस्फोटक या अन्य संदिग्ध सामान नहीं मिला. फ्लाइट ऑपरेटर ने कहा कि टोक्यो के पास नरीता हवाई अड्डे से फुकुओका के लिए जा रहे विमान में 136 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे.

Share Now

\