OMG: आसमान से जहाज के टुकड़ों की बारिश! घर में गिरे जेट विमान के पार्ट, ऐसे बची कपल की जान
अचानक कपल को एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. अगले दिन जब वे उठे और उनके पड़ोसी ने उन्हें बाहर का हाल बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. गार्डेन में जंबो जेट विमान के कई टुकड़े पड़े हुए थे.
Boeing 747 Engine Part Fell On A House In Belgium: क्या आपने कभी आकाश से प्लेन के टुकड़ों (part of flight fall on roof) की बारिश होते देखा है? हाल ही में ऐसा मामला बेल्जियम में देखने को मिला जब एक बुजुर्ग कपल के घर में ही प्लेन के पार्ट गिर पड़े. Bengaluru Rains: बारिश में लग्जरी घर बना तालाब, लिविंग रूम में तैरते युवक का VIDEO वायरल
डेली स्टार वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार बेल्जियम (Liège, Belgium) के लीज में बीते 8 सितंबर को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. यहां एक बुजुर्ग कपल लूई और डोमिनेका डीमैरेट (Louis and Domenica Demaret) ने रात के वक्त एक उड़ते हुए प्लेन की आवाज सुनी जो आम ऊंचाई से ज्यादा ही नीचे उड़ रहा था.
अचानक कपल को एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. अगले दिन जब वे उठे और उनके पड़ोसी ने उन्हें बाहर का हाल बताया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. गार्डेन में जंबो जेट विमान के कई टुकड़े पड़े हुए थे. कपल ने देखा कि उनकी घर की छत से प्लेन के इंजन के टुकड़े गिरे पड़े हैं.
डेली स्टार के मुताबिक एयर एटलांटा बोइंग 747 विमान पास के लीज एयरपोर्ट से उड़ा था और मालटा जा रहा था जब अचानक बीच में ही उसका इंजन हुड गिर गया. कपल के घर में जो पार्ट गिरे वो इंजन का ही हिस्सा था. कपल इस बात से भयभीत है कि अगर विमान का हिस्सा घर की छत पर गिरता तो वह उसे आसानी से तोड़ देता, जिससे घर के अदंर मौजूद लोग खतरे में आ जाते. गनीमत ये रही की हादसे में किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ.