एथेंस, 3 नवंबर : ग्रीक के एजियन सागर में हाल ही में इविया द्वीप पर एक नाव पलट गई थी. इस हादसे में बचाव दल ने 20 प्रवासियों के शव को बरामद किया हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि तेज हवाओं से बाधित अभियान के दौरान 12 लोगों को बचाया गया है.
बचे लोगों ने अधिकारियों को बताया कि केप काफिरियास इलाके में मंगलवार को जब नाव डूबी तो उसमें 68 लोग सवार थे. नाव में मिस्र, अफगानिस्तान और ईरान के प्रवासी थे. यह जानकारी हेलेनिक कोस्ट गार्ड के प्रवक्ता कमांडर निकोस कोक्कलस ने ग्रीक राष्ट्रीय प्रसारक ईआरटी को दी. यह भी पढ़ें : North Korea Fires Missile: उत्तर कोरिया ने दागी मिसाइल, जापान में इमरजेंसी अलर्ट, लोगों से बंकर के अंदर रहने को कहा
अधिकारियों के अनुसार 2015 से दस लाख से अधिक लोग अवैध रूप से ग्रीस में प्रवेश कर चुके हैं. यहां आने के दौरान सैकड़ों लोग समुद्र में डूब गए.