चीन: बीजिंग स्थित भारतीय और अमेर‍िकी दूतावास के पास बम ब्लास्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर

बीजिंग: चीन की राजधानी बीजिंग से बड़ी खबर आ रही है. यहां भारतीय और अमेरिकी दूतावास के पास बम धमाका हुआ है. प्राथमिकी तौर पर मिल रही जानकारी के मुताबिक ये विस्फोट चाओयांग जिले में स्थित अमेरिकी दूतावास की इमारत के बाहर यह धमाका हुआ है. इस विस्फोट में अभी तक किसी तरह के जानमाल की हानि कि कोई खबर नहीं है. अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है.

स्थानीय समयानुसार यह धमाका दोपहर करीब एक बजे हुआ. खबरों की मानें तो एक व्यक्ति ने हाथ से बने देसी बम को दूतावास के गेट की तरफ फेंका जिससे धमाका हो गया. हालांकि अभी तक इस घटना की कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सोशल मीडिया पर शेयर हो रही तस्वीरों के मुताबिक धमाके के बाद दूतावास के आस-पास गाढ़ा धुआं फैल गया. अबतक तक धमाके की वजह साफ नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है धमाका उस स्थान पर हुआ जहां हर दिन कई चीनी नागरिक वीजा के लिए आवेदन करने आते है.

इससे पहले भी चीन में साउथवेस्ट प्रोविंट स्थित इंडस्ट्रियल पार्क में एक धमाके में 19 लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 12 लोग बुरी तरह से घायल हुए. पिछले कुछ समय में चीन में फैक्ट्री और उद्योग में काम करने की सुरक्षा लेकर कई कदम उठाए गए हैं, लेकिन चीन में इंडस्ट्रियल इलाके में धमाका आम बात है. सुरक्षा मानकों की अनदेखी करना लोगों पर भारी पड़ जाता है.