Pakistan: क्वेटा के लक्जरी होटल में जोरदार बम धमाके में 4 की मौत, चीनी राजदूत के निशाने पर होने की आशंका, इमरान खान के मंत्री ने भारत पर मढ़ा आरोप
पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (Quetta) शहर में स्थित लक्जरी सेरेना होटल (Serena Hotel) के पार्किंग में शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) के क्वेटा (Quetta) शहर में स्थित लक्जरी सेरेना होटल (Serena Hotel) के पार्किंग में शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम चार लोग मारे गए और दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए है. पुलिस ने कहा कि बचाव दल ने पीड़ितों को नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया है. पाकिस्तान के समाचार चैनलों पर दिखाई जा रही फुटेज में जलती हुई कारें नजर आई. पाकिस्तान के सुरक्षाबलों ने घटनास्थल को सील कर दिया है और किसी को भी विस्फोट स्थल के पास नहीं जाने दिया जा रहा. BSF ने पाकिस्तानी कबूतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की
हमले के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी तालिबान ने एक बयान कर इसकी जिम्मेदारी ली है. आतंकी संगठन ने दावा किया कि यह एक आत्मघाती हमला था. पाकिस्तानी तालिबान या तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (Tehreek-e-Taliban Pakistan) अफगान तालिबान से एक अलग विद्रोही समूह है.
स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अज़हर अकरम (Azhar Akram) ने कहा कि इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या बम होटल के पार्किंग में खड़ी गाड़ी में लगाया गया था. उन्होंने आगे कोई विवरण नहीं दिया और कहा कि पुलिस अभी भी जांच कर रही है. अन्य सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि एक कार के पार्किंग स्थल में घुसने के कुछ मिनटों के बाद बम विस्फोट हुआ. फ़िलहाल पाकिस्तान की जांच एजेंसियां यह पुष्टी करने की कोशिश कर रही है कि यह आत्मघाती हमला था या नहीं.
उधर, पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री (गृहमंत्री) शेख राशिद अहमद (Sheikh Rasheed Ahmad) ने इसका आरोप पड़ोसी देश भारत पर मढ़ा है. हालांकि इस बम धमाके के लिए भारत को दोषी ठहराते हुए इमरान के मंत्री ने कोई सबूत नहीं दिए. उन्होंने एक पाकिस्तानी जियो न्यूज चैनल को बताया कि पाकिस्तान का एक ही दुश्मन है और वह भारत है. अहमद ने कहा कि उन्हें राजधानी इस्लामाबाद और अन्य जगहों पर संभावित हमलों के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी और सुरक्षा कड़े करने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ यह जानकारी साझा की गई थी.
बलूचिस्तान (Baluchistan) के गृह मंत्री जियाउल्लाह (Ziaullah Langove) ने कहा कि चीनी राजदूत नोंग रोंग (Nong Rong) बम धमाके के समय होटल में ठहरे थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हमले के पीछे का मकसद क्या था. उन्होंने कहा कि किसी भी मेहमान को कोई चोट नहीं पहुंची, लेकिन इस हमले में मरने वाले चार लोगों में एक पुलिस अधिकारी शामिल है. दरअसल इस होटल में पाकिस्तान आने वाले विदेशी लोग ठहरते है, क्योंकि यह शहर का एकमात्र लक्जरी होटल है और इसे सुरक्षित भी माना जाता है.
क्वेटा में बम ब्लास्ट पाकिस्तान और पड़ोसी ईरान द्वारा व्यापार और आर्थिक संबंधों को सुधारने के लिए बलूचिस्तान में एक नया सीमा पार बिंदु खोलने के कुछ घंटों बाद हुआ है. बलूचिस्तान किस सीमा ईरान और अफगानिस्तान के साथ मिलती है. पाकिस्तानी तालिबान 2001 से देशभर में सैन्य और नागरिकों को निशाना बना रहा है.