चमत्कार! पेट से जुड़ी बच्चियों को डाक्टरों ने दी नई जिंदगी, 6 घंटे तक चला ऑपरेशन
मेलबर्न में 15 महीने की दो जुड़वा बच्चियों निमा और दावा की सक्सेसफुल सर्जरी की गई. ये दोनों लड़कियां जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़ी हुई थी. शुक्रवार को हुई सर्जरी से इन दोनों छोटी बच्चियों को स्वस्थ एक दूसरे से अलग किया गया. ये बच्चियां भूटानी मूल की हैं.
कैनबरा: मेलबर्न में 15 महीने की दो जुड़वा बच्चियों निमा और दावा की सक्सेसफुल सर्जरी की गई. ये दोनों लड़कियां जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़ी हुई थी. शुक्रवार को हुई सर्जरी से इन दोनों छोटी बच्चियों को स्वस्थ एक दूसरे से अलग किया गया. ये बच्चियां भूटानी मूल की हैं. बच्चियों की सर्जरी करनी वाली डॉक्टर जो क्रामेरी ने बताया कि इस सर्जरी में उन्हें करीब 6 घंटे का समय लगा. दोनों बच्चियों को जुड़े अंगों को सुरक्षित रूप से अलग करना काफी मुश्किल था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चियां पेट से एक दूसरे से जुड़ी हुई थी, और दोनों एक ही लीवर पर जीवित थी और दोनों का शरीर जुड़ी हुई आंत पर काम कर रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार बच्चियों को ऑपरेशन के लिए अक्टूबर महीने में ही मेलबर्न लाया गया था. लेकिन उस समय यह सर्जरी नहीं की गई, बच्चियों को थोड़ा और पोषण मिले और वे आंतरिक रूप से मजबूत हो इसलिए इस सर्जरी को रोका गया. जिसके बाद अब नवंबर में यह ऑपरेशन सफल रूप से किया गया.
डॉक्टर जो क्रामेरी ने 18 लोगों के मेडिकल स्टाफ के साथ इस सर्जरी को पूरा किया. उन्होंने बताया कि दोनों बच्चियों की देखभाल के लिए टीम को बांटा गया था. डॉक्टर क्रामेरी ने बताया कि यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी चुनौती थी, क्यों कि दोनों बच्चियों के पेट के आंतरिक भाग जुड़े हुए थे, दोनों एक लीवर पर जी रही थी, उन्हें सफल रूप से अलग कर उनके पेट के आंतरिक भागों को सुरक्षित रखना वाकई मुश्किल था.
दोनों बच्चियों और उनकी 38 वर्षीय मां भूमचु जैन्ग्मो को ऑस्ट्रेलियन बेस्ड चिल्ड्रन फर्स्ट फाउंडेशन ने भूटान से ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ऑपरेशन के लिए लाया. शुरुआत में बच्चियों की मां इस ऑपरेशन को लेकर बेहद डरी हुई थी. इस सफल ऑपरेशन के बाद मां और बच्चियां जल्द ही भूटान वापिस लौटेंगी.