अमेरिका में कोरोना से हाहाकार, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में लगे 150 से अधिक नेशनल गार्ड के जवान COVID-19 संक्रमित
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (File Photo)

वाशिंगटन: अमेरिका (US) में नए प्रशासन ने कार्यालय संभाल लिया है. लेकिन कोरोना वायरस महामारी का कहर कम होने की जगह बढ़ता ही चला रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के शपथ ग्रहण समारोह की सुरक्षा में शामिल 150 से अधिक नेशनल गार्ड के जवान कोविड-19 पॉजिटिव आये है. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 100 से 200 के बीच जवान कोरोना संक्रमित पाए गए है.  बाइडन ने अमेरिका आने वालों के लिए कोविड-19 जांच, पृथकवास अनिवार्य किया

नवनिर्वाचित जो बाइडेन ने बुधवार दोपहर को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली. इसके बाद गुरुवार को बाइडन ने कोविड -19 की प्रतिक्रिया के लिए अपनी राष्ट्रीय रणनीति का खुलासा किया और महामारी का मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए. आदेशों में महामारी के लिए आपूर्ति चेन में सुधार, वर्कर्स को सुरक्षित रखना, न्यायसंगत प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना, सुरक्षित यात्रा को बढ़ावा देना और कोविड-19 के लिए उपचार का विस्तार करना शामिल है.

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने आदेशों पर हस्ताक्षर करने के बाद व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मास्क पहनना होगा, इसके अलावा जो भी दूसरे देशों से अमेरिका आ रहे हैं उन लोगों को विमान पर सवार होने से पहले, अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले जांच करवानी होगी तथा अमेरिका आने पर पृथक-वास में रहना होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी राष्ट्रीय योजना में युद्धस्तर पर काम शुरू किया जा रहा है जिससे कि उत्पादन बढ़ाकर आपूर्ति में कमी को दूर किया जा सके चाहे यह रक्षात्मक उपकरण की हो, सीरिंज, सुईयां आदि किसी की भी हो. जब मैं युद्धकाल कहता हूं तो लोग हैरानी से देखते हैं. कल रात तक 4,00,000 अमेरिकियों की जान चली गई और यह दूसरे विश्व युद्ध से ज्यादा है.’’ उन्होंने कहा कि अगले महीने मृतकों की संख्या 5,00,000 से भी अधिक होने की आशंका है तथा कोरोना वायरस के मामले भी बढ़ते रहेंगे.

यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को अमेरिका में 188,156 नए मामले और रिकॉर्ड 4,383 मौतें दर्ज हुईं. कैलिफोर्निया बुधवार को अमेरिका में पहला ऐसा राज्य बन गया, जहां महामारी की शुरुआत के बाद से 30 लाख से अधिक कोविड -19 मामले दर्ज किए गए हैं. गोल्डन स्टेट लगभग 4 करोड़ की आबादी वाला सबसे अधिक आबादी वाला अमेरिकी राज्य है.