Gionee के चेयरमैन का निकला दिवाला, जुए में गवाएं एक खरब रुपये
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) भले ही ओप्पो, वीवो और शियोमी जैसी पॉपुलैरिटी हासिल न कर पाई हो लेकिन इसे एक बड़े ब्रांड के रूप में सभी जानते हैं.
बीजिंग: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी (Gionee) भले ही ओप्पो, वीवो और शियोमी जैसी पॉपुलैरिटी हासिल न कर पाई हो लेकिन इसे एक बड़े ब्रांड के रूप में सभी जानते हैं. एक खबर के अनुसार चीन की यह कंपनी मुश्किल दौर से गुजर रही है और दिवालियेपन की कगार पर आ गई है. हालांकि इस बारे में कंपनी की ओर से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार जियोनी के चेयरमैन लियो लिरोंग (Liu Lirong) साइपैन के एक कसीनो में जुआ खेलने के दौरान कथित तौर पर 10 अरब युआन (करीब 1 खरब रुपये) हार गए.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में प्रकाशित खबर के अनुसार जियोनी के संस्थापक ने माना कि उसने हांग-कांग लिस्टेड साइपैन के एक कसीनो में जुआ खेलने के लिए कंपनी के एसेट का प्रयोग किया. लेकिन उसने 10 अरब युआन हारने की बात से साफ इंकार किया है, और कहा इसका काफी छोटा हिस्सा जुए में लगाया है. लिरोंग ने कहा कि यह कैसे संभव है कि मैं इतनी रकम हार जाऊ. अगर लिरोंग के इतनी बड़ी रकम साइपैन के कसीनो में हारने की बात सही है तो कसीनो के मालिक की बल्ले बल्ले हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- देश के 50 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं के नंबर हो सकते हैं बंद, जानें क्या है वजह?
जियोनी दुनिया में छठी सबसे बड़ी हैंडसेट निर्माता कंपनी है. अब जब जियोनी के दिवालियेपन की खबर आ रही है तो ऐसे में जियोनी के मार्केट में विपरीत असर पड़ सकता है. मीडिया रिपोटर्स में कहा जा रहा है कि जियोनी अपने सप्लायर्स को भुगतान नहीं कर पाई. खबरों में कहा जा रहा है कि करीब 20 सप्लायरों ने 20 नवंबर को शेनजेन इंटमीडिएट पीपल्स कोर्ट में दिवालियेपन का आवेदन दिया है.