Sheikh Hasina Resigns As Bangladesh PM: खबर है कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है, कई दिनों की अशांति के बाद संभवतः वे किसी दूसरे देश चली गई हैं. दरअसल, जुलाई 2024 में नौकरी कोटा के खिलाफ शुरू हुए आंदोलन सरकार बदलने के आंदोलन में तब्दील हो गया है. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में जारी अशांति के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के वरिष्ठ सलाहकार ने कहा है कि संकटग्रस्त नेता का इस्तीफा एक "संभावना" है. दरअसल, सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री और उनकी बहन गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं. वह भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिल सका.
प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी ने नाम न बताने की शर्त पर एजेंसी को बताया, "स्थिति ऐसी है कि यह संभव है, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा."
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा?
#JustIN | Bangladesh PM #SheikhHasina has resigned, likely to have fled to another country after days of unrest: #Bangladesh Media Reports #BangladeshViolence #Bangladeshstudentprotest pic.twitter.com/zKbCzSXg5o
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) August 5, 2024
इस बीच, प्रधानमंत्री हसीना के बेटे ने देश के सुरक्षाबलों से उनके शासन से किसी भी तरह के हस्तक्षेप को रोकने का आग्रह किया, क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री शेख हसीना इस्तीफा दें दें. समाचार एजेंसी AFP ने अमेरिका में रहने वाले साजिब वाजेद जॉय के फेसबुक पोस्ट का हवाला देते हुए बताया कि उनके बेटे ने लिखा- आपका कर्तव्य हमारे लोगों और हमारे देश को सुरक्षित रखना और संविधान को बनाए रखना है. इसका मतलब है कि किसी भी अनिर्वाचित सरकार को एक मिनट के लिए भी सत्ता में न आने दें, यह आपका कर्तव्य है. प्रमुख समाचार पत्र प्रोथोम एलो ने बताया कि रविवार को हुई झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 101 लोग मारे गए. इसके चलते बांग्लादेश में पुलिस को हटाकर पूरे देश में सेना की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही हिंसाग्रस्त स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट बंद करना पड़ा और अनिश्चित काल के लिए देशव्यापी कर्फ्यू लागू करना पड़ा है.