बांग्लादेश: नारायणगंज के फतुल्लाह की एक मस्जिद में फटा AC, 7 साल के एक बच्चे की हुई मौत; 40 से अधिक घायल

बांग्लादेश में नारायणगंज के फतुल्लाह की एक मस्जिद में शुक्रवार की रात ईशा की नमाज के दौरान छह एयर कंडीशनर फटने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए. ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के सूत्रों ने बताया मृतक की पहचान ज्वेल के रूप में की गई है.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

ढाका, 5 सितंबर: बांग्लादेश में नारायणगंज के फतुल्लाह की एक मस्जिद में शुक्रवार की रात ईशा की नमाज के दौरान छह एयर कंडीशनर फटने से सात साल के बच्चे की मौत हो गई और 40 से अधिक लोग घायल हो गए. ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (Dhaka Medical College Hospital) के सूत्रों ने बताया मृतक की पहचान ज्वेल के रूप में की गई है.

डॉक्टर ने आईएएनएस को बताया कि इमाम सहित अन्य सभी घायलों में से 99 फीसदी लोग जल गए हैं और उन्हें खून की जरूरत है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट रात करीब 8.45 बजे हुआ. सूत्रों ने बताया कि मस्जिद के छह एयर कंडीशनर में से एक में स्पाकिर्ंग हुई और उसमें विस्फोट हो गया. इसके बाद सभी छह एसी में विस्फोट हो गया.

यह भी पढ़ें: Bangladesh Protest against China: अब बांग्लादेश में हो रहा है चीन का विरोध, ढाका में लोगों ने किया प्रदर्शन, भारत के साथ दिखाई एकजुटता

नारायणगंज फायर सर्विस के उप सहायक निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने कहा कि सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. डीएमसीएच पुलिस चौकी के इंस्पेक्टर बच्चू मिया ने कहा कि मस्जिद के इमाम और मुअज्जिन सहित कुल 37 घायलों को नारायणगंज के अस्पताल से डीएमसीएच ले जाया गया. उनका इलाज शेख हसीना नेशनल बर्न इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी की बर्न यूनिट में किया जा रहा है.

Share Now

\